Royal Enfield की बाइक पर घूमनी हैं देहरादून, मनाली समेत ये जगहें...तो खर्च करें इतने रुपए और लें मज़ा
Royal Enfield Rental Programme: कंपनी देश के कुछ चुनिंदा शहरों में Royal Enfield Rental Programme चलाती है, जिसके तहत आप रेंट पर बाइक को लेकर अपने दोस्तों या परिवार वालों को घुमा सकते हैं.
किराए पर लें Royal Enfield की बाइक
किराए पर लें Royal Enfield की बाइक
Royal Enfield Rental Programme: मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड की बाइक का कौन दीवाना नहीं है? कौन नहीं है जो एक बाइक को रॉयल एनफील्ड ब्रांड की खरीदना चाहता है लेकिन कई बार कुछ लोगों के लिए इस कंपनी की बाइक खरीदना संभव नहीं हो पाता. हालांकि Royal Enfield ने सस्ते दाम पर में भी कुछ बाइक ऑफर्स दिए हैं, जिसमें Royal Enfield Hunter जैसी बाइक शामिल हैं. लेकिन कंपनी ने एक ऐसा प्रोग्राम जारी किया है, जिसके तहत आप बिना बाइक खरीदे भी कंपनी की बाइक की राइड का मज़ा उठा सकते हैं. कंपनी देश के कुछ चुनिंदा शहरों में Royal Enfield Rental Programme चलाती है, जिसके तहत आप रेंट पर बाइक को लेकर अपने दोस्तों या परिवार वालों को घुमा सकते हैं. आइए इस प्रोग्राम के बारे में डीटेल में जानते हैं.
क्या है Royal Enfield Rental Programme?
इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों में रेंट पर बाइक को देने की सुविधा दी है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस समय रॉयल एनफील्ड भारत के 27 शहरों में इस प्रोग्राम को चलाती है और वहां रेंट पर बाइक देने की सुविधा देती है. इस प्रोग्राम के तहत आप रेंट पर बाइक ले सकते हैं और इस पर सवारी का मज़ा भी ले सकते हैं.
किन शहरों में चालू है ये प्रोग्राम
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये प्रोग्राम दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, धर्मशाला, मनाली, लेह, चेन्नई, जेसलमेर, जयपुर, नैनीताल, अहमदाबाद, गोवा, सिलिगुड़ी, भुवनेश्वर, बीर बिलिंग, उदयपुर, हल्द्वानी, हैदराबाद, शिमला, मुंबई, त्रिरुवंद्रम, बंगलुरु, कोचिन, चंड़ीगढ़, विशाखापट्टनम और ऋषिकेश जैसे शहर शामिल हैं.
₹1200 में कैसे किराए पर लें बाइक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस प्रोग्राम को काफी सरल और यूजर फ्रैंडली बनाया है. इसके लिए पहले आपको रॉयल एनफील्ड रेंटल (https://www.royalenfield.com/in/en/rentals/) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना शहर, पिकअप डेट, समय के साथ ही ड्रॉप ऑफ की डेट और टाइम को चुनना होगा. इसके बाद एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जहां बाइक के मॉडल के नाम और उनके किराए की जानकारी दी गई होगी. यहां पर हर दिन के हिसाब के किराए की जानकारी दी गई है. आप अपने बजट के हिसाब से बाइक को चुन सकते हैं. बता दें कि वेबसाइट के मुताबिक किराए की राशि 900 रुपए से लेकर 2123 रुपए तक है. बता दें कि ये दिल्ली शहर के लिए किराए की राशि है.
अब यूजर को एक फॉर्म सब्मिट करना होगा. फॉर्म भरने के बाद ऑपरेटर की डीटेल मिलेगी. इस दौरान कुछ राशि भी जमा की जा सकती है लेकिन वो रिफंडेबल होगी. बाइक बुक करने के बाद आपको बाइक की डीटेल भी दी जाएगी कि बाइक कितनी पुरानी है और कितनी किलोमीटर चल चुकी है.
10:13 AM IST