Royal Enfield Bullet 500 इस नए फीचर के साथ हुई लॉन्च, कीमत भी बस इतनी
Royal Enfield Bullet 500 एक नए फीचर के साथ लॉन्च हो गई है. अब इसे ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश किया गया है.
Royal Enfield Bullet 500 ABS फीचर के साथ हुई लॉन्च (फोटो: RoyalEnfield.com)
Royal Enfield Bullet 500 ABS फीचर के साथ हुई लॉन्च (फोटो: RoyalEnfield.com)
Royal Enfield Bullet 500 एक नए फीचर के साथ लॉन्च हो गई है. अब इसे ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश किया गया है. 2019 में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की यह पहली ऐसी बाइक है जिसमें ABS दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही Bullet 350 में भी ABS की सुविधा दी जाएगी. Royal Enfield Bullet 500 की कीमत 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
मार्च तक Bullet 350 में भी होगा ABS
पिछले महीने Royal Enfield ने बुलेट के 350सीसी और 500सीसी मॉडल में रियर डिस्क ब्रेक्स को पेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 350सीसी मॉडल में मार्च 2019 तक ABS दिया जा सकता है. दिसंबर 2018 में कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 Redditch एडिशन का ABS वर्जन लॉन्च किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1 अप्रैल से पहले 125सीसी से ज्यादा पावर वाली बाइक्स में ABS है जरूरी
सरकार के नियमों के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले 125सीसी से ज्यादा पावर वाली बाइक्स में ABS अनिवार्य होगा. Bullet 500 की बात करें तो ABS के अलावा नई बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे टाइगर-आई लैम्प्स, क्लासिक राउंड हेडलैम्प्स और सिंगल-पीस सीट के साथ ही आएगी. साथ ही अब दोनों व्हील्स डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS के साथ मौजूद होंगे. बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
Royal Enfield Bullet 500 ABS में फ्यूल-इंजेक्शन के साथ पुराना 499 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 27 बीएचपी का पावर और 41एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
10:46 AM IST