कार चलाने वाले ध्यान दें! इन 5 वजहों से सबसे ज्यादा होते हैं रोड एक्सीडेंट, जानें डीटेल्स
Road Accident Reasons: हर साल भारत में सड़क हादसों में काफी इजाफा हो रहा है. बीते साल भी सड़क हादसों में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इन एक्सीडेंट के पीछे कई कारण हो सकते हैं.
Road Accident Reasons: सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कौन-सी वजह सबसे ज्यादा हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस किन कारणों की वजह से भारत में रोड एक्सीडेंट होते हैं. ऐसे में अगर आप भी कार चलाते हैं तो आपको भी पता होना चाहिए कि किन कारणों की वजह से कार एक्सीडेंट होते हैं और कैसे इनका बचाव कर सकते हैं. बता दें कि हर साल भारत में सड़क हादसों में काफी इजाफा हो रहा है. बीते साल भी सड़क हादसों में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इन एक्सीडेंट के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कार चलाते हैं तो इन कारणों की जरूर जानकारी रखें और जब भी कार चलाएं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
रेड लाइट के नियमों का उल्लंघन करना
रेड लाइट का उल्लंघन करना सड़क हादसों में एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे हादसों के लिए हालांकि कई मामलों में लोग भी जिम्मेदार होते हैं. रेड लाइट तोड़कर वाहन चलाने की वजह से भी देश में कई बार सड़क हादसे होते हैं. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल हादसों में से 0.5 फीसदी रेड लाइट तोड़कर व्हीकल चलाने की वजह से होते हैं.
ड्रिंक एंड ड्राइव
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस सड़क हादसों में ड्रिंक एंड ड्राइव भी एक बड़ा कारण हैं. कई ऐसे मामले सामने देखें तो जब लोग शराब पीकर कार या बाइक चलाते हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है. कुल हादसों में से 2.2 फीसदी हिस्सेदारी ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से होती है.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सड़क हादसों में एक बहुत बड़ा कारण मोबाइल फोन चलाना भी होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 1.5 फीसदी हादसे मोबाइल फोन चलाने की वजह से होते हैं. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते हुए कई बार लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं, जो कि सड़क हादसों का कारण बनता है.
Over speeding है खतरनाक
भारत में सड़क हादसे ओवरस्पीड की वजह से काफी ज्यादा होते हैं. देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर होने वाले सबसे ज्यादा हादसे तेज स्पीड की वजह से होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल हादसो में ओवरस्पीडिंग की हिस्सेदारी 77 फीसदी है.
रॉन्ग साइड व्हीकल चलाना
गलत दिशा में भी कार या बाइक चलाने की वजह से सड़क हादसे होते हैं. इनकी हिस्सेदारी कुल 4.8 फीसदी है. ये सभी कारण हैं जिनकी वजह से रोड एक्सीडेंट होते हैं. ऐसे में नेक्स्ट टाइम आप जब भी कार या बाइक चलाएं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
02:53 PM IST