OLA-Uber को कड़ी टक्कर देने के लिए ये कंपनी ला रही कैब सर्विस, जल्द दिल्ली में शुरू होगा काम
Rapido Cab Service: Rapido की अभी तक आपने बाइक या ऑटो की सर्विस के बारे में ही सुना होगा लेकिन अब ये कंपनी बहुत जल्द कैब सर्विस भी लेकर आ रही है. उबर और ओला (Uber-OLA) पर कैब सर्विस के लंबे वेटिंग के चलते रैपिडो को इसका फायदा मिल सकता है.
Rapido Cab Service: देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिले, इसके लिए लास्ट माइल जैसे सर्विसेज में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऑटो हो, कैब हो या बाइक इसके लिए इलेक्ट्रिक कार का ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोकस किया जा रहा है. इसी सिलसिले में उबर और ओला को टक्कर देने के लिए बाइक टैक्सी स्टार्टअप रैपिडो कैब मार्केट में विस्तार कर रहा है. Rapido की अभी तक आपने बाइक या ऑटो की सर्विस के बारे में ही सुना होगा लेकिन अब ये कंपनी बहुत जल्द कैब सर्विस भी लेकर आ रही है. उबर और ओला (Uber-OLA) पर कैब सर्विस के लंबे वेटिंग के चलते रैपिडो को इसका फायदा मिल सकता है.
इस शहर में शुरू की कैब सर्विस
स्टार्टअप ने हैदराबाद में अपनी कैब सर्विस का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों में विस्तारित करने की योजना है. सूत्रों के हवाले से टेकक्रंच के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में रैपिडो कैब लॉन्च करने की योजना बना रही है.
जल्द दिल्ली में शुरू होगी कैब सर्विस
रैपिडो के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि हम यह बताते रोमांचित हैं कि रैपिडो कैब्स के लिए हैदराबाद में हमारा परीक्षण शानदार शुरुआत के साथ शुरू हुआ है. शहर के वाइब्रेंट मार्केट ने हमें गर्मजोशी से अपनाया है, और पॉजिटिव रिस्पांस वास्तव में उत्साहजनक है. जैसे-जैसे हम अपना रास्ता आगे बढ़ा रहे हैं, हम आपको हमारी प्रगति के बारे में बारीकी से सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम उत्सुकता से इनोवेटिव सर्विस को अन्य शहरों में लाने का इंतजार कर रहे हैं.
कंपनी देती है बाइक और ऑटो सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल तक, रैपिडो कस्टमर्स मोटरबाइक या थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा पर सवारी करने में सक्षम रहे हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रैपिडो अपने ऐप में इंटरसिटी बस टिकट बुकिंग को शामिल करने के लिए गुरुग्राम स्थित ज़िंगबस के साथ सहयोग करना चाहता है.
रैपिडो, जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी, अब 100 से अधिक शहरों में काम करता है और इसके 25 मिलियन से अधिक ऐप डाउनलोड हैं. इसकी वेबसाइट के अनुसार, बिजनेस के 10 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं और इसने 100 मिलियन से अधिक राइड पूरी की हैं. ट्रैक्सन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रैपिडो ने कुल 324 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी के नेतृत्व में 180 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST