बाइक टैक्सी सर्विस अब यहां भी हुई शुरू, शहर में आना-जाना होगा सुरक्षित और आसान
आप अपने मोबाइल फोन से टैक्सी (App based Bike Taxi) बुक कर शहर में कहीं भी आ-जा सकेंगे. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में रैपिडो ऐप डाउनलोड करना होगा.
कंपनी फिलहाल शहरवासियों के लिए पहली राइड पर 50 प्रतिशत तक का इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लेकर आई है. (RAPIDO)
कंपनी फिलहाल शहरवासियों के लिए पहली राइड पर 50 प्रतिशत तक का इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लेकर आई है. (RAPIDO)
अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप शहर में कहीं आने-जाने के लिए अब बाइक टैक्सी की सर्विस ले सकते हैं. जी, हां, बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो (Rapido) ने मुंबई (Mumbai) में इस सर्विस की आज से शुरुआत कर दी है. इसी के साथ रैपिडो महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहली ऐसी सर्विस देने वाली कंपनी बन गई है. अब आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद कंपनी के ऐप के जरिये बाइक टैक्सी (App based Bike Taxi) बुक कर शहर में कहीं भी आ-जा सकेंगे.
इतना होगा किराया
मुंबईकर्स को रैपिडो की टैक्सी सर्विस के लिए 6 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा. हालांकि कंपनी फिलहाल शहरवासियों के लिए पहली राइड पर 50 प्रतिशत तक का इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लेकर आई है. कंपनी के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए बाइक की सीट और बाकी चीजों की सफाई या सैनेटाइजेशन का खास ख्याल रखा जाएगा.
रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद संका ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने हमें इस तरह के बिजनेस करने का एक मौका दिया है. इसने हर रोज सफर करने वाले करीब 80 लाख मुंबईकर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक ऑप्शन उपलब्ध कराया है. हमें पूरा भरोसा है कि लोगों को हमारी यह सर्विस काफी पसंद आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिलेगा रोजगार
संका ने कहा कि हम इसके जरिये मुंबई के युवाओं के लिए रोजगार पाने का शानदार मौका लेकर आए हैं. अगले दो साल के लिए हमारा टारगेट है कि हमारे रैपिडो बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म पर दो लाख से ज्यादा ऑनबोर्ड कैप्टंस यानी Driver Partner हों. फिलहाल कंपनी ने मुंबई में 2000 कैप्टंस के साथ ऑपरेशन शुरू किया है. कंपनी 100 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस दे रही है.
(रॉयटर्स)
ऐसे कर सकेंगे रैपिडो की सवारी
चूकि यह ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी सर्विस है तो आपको इसके लिए रैपिडो ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. यह ऐप iOS/android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर इस ऐप के जरिए बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं.
बुक करने पर कैप्टन यानी ड्राइवर की डीटेल और किराया आपके होम पेज पर डिस्प्ले हो जाएगा. इस सर्विस में पैसेंजर के लिए सफर के दौरान एक्स्ट्रा हेलमेट की सुविधा होगी जिसके लिए पैसेंजर को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है.
02:27 PM IST