पियाजियो ने 75 साल पूरे होने पर वेस्पा का स्पेशल एडिशन किया पेश, जानें कीमत और कितने में कर सकते हैं बुक
Vespa 75 launch: कंपनी ने स्कूटर को भारत में सभी डीलरशिप पर और कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये बुक करने की सुविधा शुरू की है.
‘वेस्पा 75’ स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
‘वेस्पा 75’ स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
Vespa 75 launch: ऑटो कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने अपने प्रीमियम वेस्पा स्कूटर के 75 साल पूरे होने पर देसी दोपहिया बाजार में इस पॉपुलर ब्रांड का स्पेशल एडिशन पेश किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पियाजियो इंडिया ने कहा कि स्पेशल ‘वेस्पा 75’ स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और देश में सभी वेस्पा डीलरशिप पर उपलब्ध होगा.
खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि स्कूटर को भारत में सभी डीलरशिप पर और कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये 5,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है. पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम वेस्पा-75 के जरिए स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि भारत में वेस्पा की यात्रा का यह पड़ाव ऐसे वक्त में है, जब भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. कंपनी के पास बारामती (महाराष्ट्र) में एक अत्याधुनिक विनिर्माण प्लांट है.
कितनी है कीमत
वेस्पा 75 स्कूटर 125 सीसी की कीमत पुणे एक्सशोरूम 1.26 लाख रुपये है, जबकि 150 सीसी की कीमत 1.39 लाख रुपये है. 150 सीसी स्कूटर में हाई ल्यूमेन एलईडी हेडलाइट, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगे हैं. 125cc स्कूटर में कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा है.
04:41 PM IST