Piaggio ने लॉन्च की भारत में सुपरबाइक्स की नई रेंज, देखिए शानदार लुक्स, कीमत 13 लाख रुपये से शुरू
Piaggio India launches superbikes: पियाजियो इंडिया ने गुरुवार को भारत में सुपरबाइक्स की एक नई रेंज लॉन्च की.
Piaggio की सुपर बाइक्स.
Piaggio की सुपर बाइक्स.
Piaggio India launches superbikes: पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने गुरुवार को भारत में सुपरबाइक्स की एक नई रेंज लॉन्च की. इसमें Aprilia RS 660, Tuono 660, Aprilia RSV4, Tuono V4 और इसकी आइकॉनिक Moto Guzzi V85TT भी शामिल है.
13.09 लाख से शुरू होगी सुपरबाइक्स की कीमत
लॉन्च इवेंट में पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने बताया कि इन नई सुपरबाइक्स की कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 23.69 लाख रुपये तक जाती है.
प्रीमियम वेस्पा स्कूटर (Vespa Scooter) बनाने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की आटो कंपनी पियाजियो ग्रुप (Piaggio Group) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पूरे भारत में मिलेगी सुपरबाइक
Piaggio ने बताया कि कंपनी के यह सुपरबाइक्स पूरे भारत में सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.
Piaggio चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्रैफी (Diego Graffi) ने बताया कि लॉन्च की गई सुपरबाइक्स ने भारत समेत पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर ग्राहकों को आकर्षित किया है. भारतीय कंज्यूमर्स की बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें नई राइडिंग एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं.
किस मॉडल की है कितनी कीमत
कंपनी ने बताया कि नई 660-cc Aprilia RS 660 और Tuono 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है. जबकि 1078 CC RSV4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है.
Piaggio ने बताया कि 1077-cc Tuono V4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-cc MotoGuzzi V85TT की कीमत 15.40 लाख रुपये है.
राइडर्स को मिलेगा शानदार अनुभव
कंपनी ने कहा कि मोटरबाइक्स अप्रीलिया की एक फ्लेगशिप रिप्रंजटेशन है और हम भारत में अप्रीलिया (Aprilia) फैन्स को नई टेक्नोलॉजी देकर हमें गर्व महसूस हो रहा है.
पियाजियो इंडिया (Piaggio India) में टू-व्हीलर बिजनेस के हेड सुधांशु अग्रवाल ने कहा, "हमारा Motoplexes नेटवर्क हमेशा अपने कंज्यूमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जो Aprilia के नए एक्सपीरिएंस की प्रतीक्षा कर रहे हैं."
03:51 PM IST