Piaggio की टू-व्हीलर डीलरशिप दोबारा से शुरू, कोरोना की वजह से किया था बंद
Piaggio Vehicles: छोटे कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स (Piaggio Vehicles) ने देश भर में अपना टू-व्हीलर डीलरशिप दोबारा शुरू कर दिया है. गुरुवार को कंपनी ने इसका एलान किया.
Piaggio Vehicles ने अपना टू-व्हीलर डीलरशिप फिर से खोल दिया है. (फाइल फोटो)
Piaggio Vehicles ने अपना टू-व्हीलर डीलरशिप फिर से खोल दिया है. (फाइल फोटो)
Piaggio Vehicles: कोरोना की धीमी होती रफ्तार के साथ ही तमाम सेक्टर में तेजी दिख रही है. कई ऑटो कंपनियों के कामकाज ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसी बीच छोटे कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स (Piaggio Vehicles) ने देश भर में अपना टू-व्हीलर डीलरशिप दोबारा शुरू कर दिया है. गुरुवार को कंपनी ने इसका एलान किया.
टू-व्हीलर डीलरशिप दोबारा से शुरू
Piaggio ने अप्रैल और मध्य मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण अपने संचालन को रोक दिया था. पिआजियो कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लि. (PVPL) ने एक बयान में कहा कि डीलरशिप को फिर से खोलने का फैसला, प्रशासन द्वारा लॉकडाउन हटाने के निर्देशों के बाद किया गया है. पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्रेफी ने कहा कि “हम अपने डीलरों के साथ मिलकर कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में काम कर रहे हैं. ग्राहकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हम लॉकडाउन के दौरान समाप्त होने वाली मूल उपकरण वारंटी और मुफ्त सेवाओं की अवधि को भी बढ़ा रहे हैं.”
कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन
उन्होंने कहा कि पियाजियो डीलरशिप अब लॉकडाउन खोलने के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानी के साथ सभी वाहन बिक्री और सेवा जरुरतों को पूरा करने के लिए तैयार है. PVPL इटली की वाहन कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्णत सब्सिडियरी यूनिट (wholly-owned subsidiary) है. जो भारत में फेमस वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर के अलावा छोटे कमर्शियल वाहन बनाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किए गए खास इंतजाम
कंपनी ने कहा है कि अपने कर्मचारियों और कस्टमर्स की सुविधा के लिए डीलरशिप पर उसने सैनिटाइजेशन का इंतजाम किया है. इसके साथ ही कुछ और गाइडलाइंस जैसे कॉन्टैक्टलेस अभिभावदन, हैंड सैनिटाइजर्स और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोकल गर्वमेंट की गाइडलाइंस के मुताबिक कस्टमर्स उसके डीलरशिप पर आ सकते हैं या Vespa और Aprilia को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. वहीं ग्राहक इसके सेल्स और सर्विसेज के स्पेशल ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. सभी डीलरशिप पर इनकी टेस्ट राइड चल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
07:15 PM IST