YAMAHA ने उतारी नए जमाने की बाइक, जानिए क्या हैं फीचर्स और प्राइस
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Feb 05, 2020 09:48 AM IST
इंडिया यामाहा (Yamaha) मोटर प्राइवेट लि. ने भारत चरण-छह (BS-VI) एमिशन नॉर्म वाली एफजेड-25 (FZ-25) मोटरसाइकिल उतारी है. इसके साथ ही कंपनी ने पूरी तरह नई FZS 25 बाइक को भी प्रदर्शित किया. BS-VI FZ 25 देश में अप्रैल, 2020 में 249 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उपलब्ध होगी.
1/6
MT-15 मोटरसाइकिल
2/6
एफआई स्कूटर
TRENDING NOW
3/6
2019 में MT-15 को लॉन्च किया
आपको बता दें Yamaha ने 2019 में MT-15 को लॉन्च किया था. भारत में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,000 रुपये रखी गई थी. इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) की सुविधा दी गई है.
4/6
द कॉल ऑफ द ब्लू
5/6
सैलरी का प्रस्ताव
इससे पहले यामाहा ने अपने वर्करों के इंटरनल यूनियन इंडिया यामाहा मोटर थोझिलालर के साथ 3 साल का वेतन समझौता किया है. कंपनी के मुताबिक 3 साल का वेतन समझौता पूर्व प्रभाव से 1 अप्रैल 2019 से लागू होगा और 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगा. यह समझौता कंपनी के चेन्नै फैक्ट्री में सभी स्थायी कर्मचारियों पर लागू होगा.
6/6