WhatsApp पर भूलकर भी भेज दिए ये 7 Message तो जेल जाने की आ सकती है नौबत!
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Nov 13, 2024 06:10 PM IST
WhatsApp safety Tips: व्हाट्सएप आजकल हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दोस्तों से लेकर परिवार तक, सभी लोग इस ऐप पर अपनी बातें शेयर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर कुछ चीजों को शेयर करने से आपको कानूनी मुसीबत में पड़ सकता है? जी हां, कुछ संदेश, फोटो, वीडियो या कंटेंट ऐसी श्रेणियों में आते हैं जिन्हें भेजना न सिर्फ गलत हो सकता है, बल्कि इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें व्हाट्सएप पर शेयर करना आपको मुश्किल में डाल सकता है.
1/7
हेट स्पीच (Hate Speech)
2/7
फेक न्यूज (Fake News)
TRENDING NOW
3/7
निजी और गोपनीय जानकारी (Personal and Confidential Information)
4/7
अश्लील और उत्तेजक सामग्री (Obscene and Explicit Content)
5/7
पेटेंट और कॉपीराइट सामग्री (Copyrighted Content)
6/7