देश में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में हर महीने इजाफा दर्ज किया जा रहा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस नई और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,37,757 इकाई हो गई. मोटर वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जून 2023 में यात्री वाहन (पीवी) की थोक बिक्री 3,27,788 इकाई रही थी. 

किस सेगमेंट में कैसी रही सेल्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 16,14,154 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 13,30,826 इकाई थी. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 59,544 इकाई हो गई. जून 2023 में यह 53,025 इकाई थी. 

कैसा होगा आगे का आउटलुक?

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि इस वित्त वर्ष में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ दिखी है लेकिन पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल में मोडरेट ग्रोथ दर्ज की गई है. इतना ही नहीं टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है. आउटलुक की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मॉनसून और आने वाले फेस्टिव सीजन में पॉजिटिव आउटलुक की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि ऑटोमोटिव सेक्टर आने वाले दिनों में और बढ़िया परफॉर्म करने को तैयार है. 

बढ़िया रही पहली तिमाही 

वहीं, सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि साल 2024-25 की पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है. इस सेगमेंट में 3 फीसदी की तेजी दिखी है. इसके अलावा पहली तिमाही में थ्री व्हीलर्स की सेल्स में 14 फीसदी की तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा टू व्हीलर्स सेगमेंट में 20 फीसदी की तेजी दिखी और कंपनियों ने 5 लाख के आसपास यूनिट्स बेचे.