OLA इलेक्ट्रिक का बड़ा प्लान! इस शहर के लोगों को मिलने वाले हैं 100 हाइपरचार्ज, मुफ्त में चार्ज होंगे ये स्कूटर
OLA Electric Hypercharge: कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने 100 हाइपरचार्ज इंस्टॉल करने का फैसला किया है. कंपनी का दावा है कि शहर के हर कोने से ये हाइपरचार्ज 15 मिनट की दूरी पर होंगे.
OLA Electric Hypercharge: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी देश की सिलिकॉन वैली बंगलुरू की 50 लोकेशन में 100 हाइपरचार्ज इंस्टॉल करने वाली है. इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने 100 हाइपरचार्ज इंस्टॉल करने का फैसला किया है. कंपनी का दावा है कि शहर के हर कोने से ये हाइपरचार्ज 15 मिनट की दूरी पर होंगे. इससे OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कस्टमर्स को चार्जिंग में परेशानी कम होगी. मौजूदा समय में, OLA S1, OLA S1 Pro कस्टमर्स के लिए हाइपरचार्ज का इस्तेमाल करना एकदम मुफ्त है.
जल्द इंस्टॉल हो सकते हैं हाइपरचार्ज
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि बंगलुरू में इन हाइपरचार्ज को कब तक इंस्टॉल किया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी मौजूदा समय में अपने बिजनेस का विस्तार करने में लगी है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर के हर कोने में ये हाइपरचार्ज देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि कंपनी का हेडक्वार्टर बंगलुरू में है.
100 Hyperchargers. Coming soon. In Bengaluru. Nuff said.#GoAnywhereGoEverywhere#EndICEage
— Ola Electric (@OlaElectric) April 20, 2023
(keep sound on🔊) pic.twitter.com/RGIvd09JxG
15 मिनट में 50 km की रेंज
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक का हाइपरचार्ज सर्विस काफी शानदार है और ये 15 मिनट में 50 किलोमीटर की रेंज को पार करता है. हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि कुछ लिमिटेड पीरियड के लिए ये हाइपरचार्ज सभी OLA S1, OLA S1 Pro के लिए फ्री है. ओला इलेक्ट्रिक DC Fast Charging का दावा करता है. MoveOS 3 के साथ, यूजर्स OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजिटल कंसोल पर हाइपरचार्ज को लोकेट कर सकते हैं. इसके अलावा ओला ऐप पर आप अपने चार्जिंग स्टेटस के रियल टाइम को भी देख सकते हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें: मार्केट में आई दमदार लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी Lexus RX, कीमत - ₹95.80 लाख, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OLA Electric के 2 लाख यूजर्स
बता दें कि पूरे देश में ओला इलेक्ट्रिक के 2 लाख यूजर्स हैं. हाइपरचार्ज सर्विस Ola S1, Ola S1 Pro के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन OLA S1 Air कस्टमर्स को AC चार्जिंग के जरिए ही चार्ज कर सकते हैं. हाइपरचार्ज नेटवर्क के अलावा, OLA S1 और OLA S1 Pro के साथ 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर भी मिलेगा. जबकि OLA S1 Air के साथ 500 वॉट का पोर्टेबल चार्जर दिया जाएगा. दोनों ही यूनिट्स स्लो चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:07 AM IST