15 अगस्त को होगा बड़ा खेल! OLA ला रही दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इनसे होगा सीधा मुकाबला
इस साल 15 अगस्त को कंपनी कुछ बड़ा ऐलान करेगी और इस दौरान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठ सकता है. बीते साल कंपनी ने OLA Adventure, Cruiser, Roadster और Diamondhead नाम से चार बाइक को शोकेस किया था.
15 अगस्त यानी कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा खेल होने जा रहा है. देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठाएगी. वैसे तो कंपनी ने पिछले साल अपनी 4 बाइक को एक इवेंट के दौरान शोकेस किया था लेकिन उस दौरान बाइक का प्रोटोटाइप रखा गया था. इस साल 15 अगस्त को कंपनी कुछ बड़ा ऐलान करेगी और इस दौरान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठ सकता है. बीते साल कंपनी ने OLA Adventure, Cruiser, Roadster और Diamondhead नाम से चार बाइक को शोकेस किया था.
15 अगस्त को होगा बड़ा लॉन्च
कंपनी हर साल 15 अगस्त को कुछ ना कुछ बड़ा लॉन्च करती है. पिछले साल कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X को पेश किया था और इसी दौरान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से भी पर्दा उठाया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल कंपनी इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर देगी.
Ready to witness the future of motorcycling? It’s coming sooner than you think. Be there on 15th August at Sankalp 2024 for the grand reveal. ✨🏍️
— Ola Electric (@OlaElectric) August 9, 2024
Secure your spot. Register Now👉https://t.co/q6JKZkVbKq pic.twitter.com/cjf8f3gatn
हाल ही में कंपनी ने एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें बाइक की छवि दिख रही है लेकिन कुछ साफ से नजर नहीं आ रहा. इसके पहले भी कंपनी ने एक टीजर जारी किया था, जिसमें बाइक में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के हेडलाइट्स को देखा जा सकता है. साथ में बाइक की DRLs भी दिखाई दे रही हैं. इस टीजर पर भाविश अग्रवाल ने कहा कि था कि ये मोटरसाइकिल का फ्यूचर है.
बीते साल दिखाई थी झलक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बीते साल इन चार बाइक की झलक दिखाई थी. जिसमें पता चलता है कि इन बाइक में 17-18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा एलईडी लाइट्स और DRLs तो मिलते ही हैं. एक बाइक थी OLA Cruiser, इसका डिजाइन पूरी तरह से एक क्रूजर बाइक की तरह दिया गया था. इसके अलावा OLA Adventure को भी शोकेस किया, जो एडवेंचर बाइक का लुक देती है.
इन दोनों के अलावा OLA Roadster को भी पेश किया गया था. ये बाइक डेली कम्यूटर के लिए डिजाइन की गई है. इसमें स्प्लिट सीट का डिजाइन दिया है और कंफर्ट का खास ध्यान रखा गया है. आखिर में कंपनी ने OLA Diamondhead मॉडल से पर्दा उठाया, जो किसी फ्यूचरिस्टिक बाइक की तरह दिखती है.
इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होगा सीधा मुकाबला
- Revolt RV400
- Ultraviolette F77
- Oben Rorr
- Komaki Ranger
- Okaya Ferrato Disruptor
12:17 PM IST