MotoGP Bharat 2023: शाम 4 बजे से शुरू होगी सुपरबाइक रेसिंग, जानें कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
MotoGP Bharat 2023 live Streaming: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh Internation Circuit) में जाकर भी इस कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप BookMyShow पर जाकर आप इस चैंपियनशिप के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
MotoGP Bharat 2023 live Streaming: भारत में पहली बार दुनिया की पॉपुलर बाइक रेसिंग MotoGP का आयोजन किया जा रहा है. आज यानी कि 22 सितंबर से MotoGP Bharat 2023 का आयोजन किया जा रहा है, ये कार्यक्रम 24 सितंबर तक चलेगा. 3 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम को आप अपने घर बैठे भी लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh Internation Circuit) में जाकर भी इस कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप BookMyShow पर जाकर आप इस चैंपियनशिप के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं. BookMyShow से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां टिकट बुक करने के लिए प्राइस की शुरुआत 800 रुपए से लेकर 1.80 लाख रुपए तक है. इस सर्किट में 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर घर बैठे इसे लाइव देखना चाहते हैं तो यहां इसकी जानकारी ले लें.
घर बैठे कैसे देखें Live Streaming
अगर आप बाइक रेसिंग के फैन हैं और किसी कारणवश ये रेस नहीं देख पा रहे हैं तो इसे Sports18 Channel और Jio Cinema की ऐप या वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. बता दें कि इस टिकट बुकिंग की कीमत 800 रुपए से शुरू है.
Under our Honorable Chief Minister Shri Yogi Adityanath Ji’s guidance we are committed to make this event a big success story and showcase world The Brand Story of UP. #YogiForMotoGP #YogiGP https://t.co/MHiduGrfHv
— MotoGP Bharat (@MotoGPBharat) June 22, 2023
MotoGP की टिकट प्राइसिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
₹800 - नॉर्मल सीट के लिए
₹2500 - टर्न 1 से रेस देखने के लिए
₹6000 - 1.06 km वाला रेस ट्रैक देखने के लिए
₹15000 - फैन जोन के लिए एक्सेस
₹20000-₹30000 - ग्रैडस्टैंड टिकट के लिए
₹40000 - प्लैटिनम कॉरपोरेट बॉक्स टिकट और मुफ्त का खाना
₹1,80,000 - AC VIP विलेज लाउंज और ड्रिंक्स
MotoGP Bharat 2023 का शेड्यूल
21 सितंबर
4.00-4.05pm - गियरअप
4.05-4.35pm - पॉडकास्ट
05:00-05:30pm – प्री इवेंट कॉन्फ्रेंस 1
05:35-06:05 – प्री इवेंट कॉन्फ्रेंस 2
22 सितंबर
09:00-09:50am – प्रैक्टिस नंबर 1
10:05-11:00am – प्रैक्टिस नंबर 1
11:15am-12:25pm – फ्री प्रैक्टिस नंबर 1
01:15-02:05pm – प्रैक्टिस नंबर 2
02:20-03:15pm – प्रैक्टिस नंबर 2
03:30-04:40pm – प्रैक्टिस
23 सितंबर
09:10-09:40am – प्रैक्टिस नंबर 3
09:55-10:25am – प्रैक्टिस नंबर 3
10:40-11:10am – फ्री प्रैक्टिस नंबर 2
11:20-11:35am – क्वालिफाइंग नंबर 1
11:45-12:00pm - क्वालिफाइंग नंबर 2
01:20-01:35pm – क्वालिफाइंग नंबर 1
01:45-02:00pm – क्वालिफाइंग नंबर 2
02:15-02:30pm – क्वालिफाइंग नंबर 1
02:40-02:55pm – क्वालिफाइंग नंबर 2
03:30-04:15pm – Tissot Sprint
24 सितंबर
11:10-11:20am – वार्मअप
11:30am-12:05pm - राइडर फैन परेड
12:30-13:05pm - रेस
01:45-02:25pm – रेस
03:30-04:20pm - रेस
04:40-05:15pm – ऑफ्टर दी फ्लैग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST