जेब में फिट बैठती हैं Maruti की ये कार लेकिन सेफ्टी में मिली 0-1 की रेटिंग, लिस्ट में इन मॉडल का नाम शामिल
Unsafe Cars in India: मारुति की ये कारें दाम में तो कम हैं लेकिन सेफ्टी के मामले में इनकी परफोर्मेंस जीरो हैं. जानें इनमें कौन-कौन सी कारें शामिल हैं जिन्हें 0-1 सेफ्टी रेटिंग मिली है.
कार की खरीदारी करते समय लोग बजट के साथ लुक, डिजाइन और माइलेज पर ध्यान देते हैं. लेकिन कार का सेफ्टी फीचर भी बेहद जरूरी होता है. कई लोग कम बजट के चलते कार के सेफ्टी फीचर से समझौता कर लेते हैं. लेकिन ये भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है. बाजार में कई ऐसी कारें हैं जो दाम में तो कम हैं लेकिन सुरक्षा के मामले में बेहद खराब हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP से खराब रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में मारुति की सबसे ज्यादा कारें शामिल हैं.
1. Maruti Alto K10
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार में शुमार मारुति ऑल्टो को भी ग्लोबल एनसीएपी ने 2 रेटिंग दी है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार को जीरो रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट रिपोर्ट साल 2023 में जारी की गई थी. फिलहाल इस कार की शुरुआती कीमत ₹3,99,000 है.
2. Maruti Suzuki WagonR
5 डोर हैचबैक सेगमेंट में मारुति वैगनआर खूब पसंद की जाती है. यह मॉडल काफी समय से बाजार में है और अच्छी बिक्री हासिल कर रही है. लेकिन कंपनी की इस कार में सेफ्टी न के बराबर है. 2023 के ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार की सेफ्टी रेटिंग केवल 1 स्टार ही है. मारुति के इस मॉडल की कीमत ₹5,54,500 (एक्स-शोरूम) है.
3. Maruti Suzuki Swift
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मारुति स्विफ्ट अपने अच्छे इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए सबसे अधिक पसंद की जाती है. लेकिन यह भारत में बिकने वाली सबसे अनसेफ कारों में से एक है. GNCAP 2022 क्रैश टेस्ट में Swift केवल 1 स्टार ही मिला है. इसकी कीमत ₹5,99,450 है.
4. Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी की कार एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को ग्लोबाल NCAP ने बेहद अनसेफ कार माना है. क्रैश टेस्टिंग में सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ने इस कार को 1 रेटिंग दिया है. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए जीरो रेटिंग मिली है. इस कार का एक्स शोरूम प्राइस ₹4.27 लाख है.
5. Maruti Suzuki Ignis
मारुति की ये कॉम्पैक्ट हैचबैक ने भारत के लिए अपग्रेडेड Global NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में ओवरऑल 1-स्टार रेटिंग हासिल की है. इग्निस को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिले हैं. इसकी कीमत ₹5.84 लाख है.
05:30 PM IST