2024 MG Astor Launched: MG की न्यू एस्टर हाइटेक फीचर्स का साथ लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
एमजी इंडिया ने 2024 MG Astor को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स.
MG India ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल एसयूवी एस्टर (Astor) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसे स्प्रिंट (नया), शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सैवी प्रो के पांच वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. इस गाड़ी में कॉस्मेटिक और तकनीकी रूप से ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन फीचर्स के मामले में इसमें कई चीजें जोड़ी गई हैं. आइए जानते हैं इस मॉडल खासियत और कीमत से लेकर सबकुछ.
MG Astor की कीमत (2024 MG Astor Price)
स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट और शार्प प्रो ट्रिम्स में उपलब्ध मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए, एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 9.98 लाख रुपये, 11.68 लाख रुपये, 12.98 लाख रुपये और 14.40 लाख रुपये है.
जोड़े गए हैं नए फीचर्स (2024 MG Astor Features)
अपडेटेड MG Astor में आई-स्मार्ट 2.0, 80 कनेक्टेड फ़ीचर्स, जिओ का वॉइस रिकग्निशन सिस्टम, एंटी-थीफ फ़ीचर के साथ डिजिटल की फ़ंक्शन जैसे फ़ीचर्स हैं. साथ ही इसमें आगे वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (Auto Dimming Irvm), वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनॉरमिक सनरूफ मौजूद है.
MG Astor इंजन (2024 MG Astor engine specs)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमजी एस्टर को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसमें 1.3 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन मिलता है जो 5,600 आरपीएम पर 138 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है.
वहीं दूसरा इंजन 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है. इसकी क्षमता 108 बीएचपी की शक्ति और 4,400 rpm पर 144 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की है. इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
2024 MG Astor टेक फीचर्स
MG Astor भारत की पहली एसयूवी है जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनोमस लेवल 2 दिया गया है. एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) सुविधा से लैस है. एमजी एस्टर 49 टॉप एंड के साथ आता है जो सुरक्षा सुविधा, प्रीमियम इंटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ ड्राइविंग को बेहतर बनाते हैं.
MG Astor 2024 के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट्स के साथ अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ऑटोमोबाइल टेक्नॉलोजी में नवीनतम का प्रदर्शन करें. इस वादे को निभाते हुए और एक ब्रांड के रूप में इस वर्ष अपनी शताब्दी का जश्न मनाते हुए, एस्टर 2024 लाइन-अप सुविधाओं का एक संयोजन प्रदान करता है.इसका डिजाइन और बढ़िया मूल्य प्रस्ताव जो कार खरीदारों को प्रसन्न करते हैं.
01:38 PM IST