PHOTOS: कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, देखें एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक
Written By: तनुजा यादव
Wed, Apr 26, 2023 01:13 PM IST
MG Comet EV Launched in India: मॉरिस गैरेज ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती, छोटी और इलेक्ट्रिक कार MG Comet को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए है. ये कार टाटा की Tiago से भी 50000 रुपए सस्ती है. इस कार का प्रोडक्शन गुजरात के हलो प्लांट में शुरू हो चुका है और मई महीने से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि ये कार कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इससे पहले कंपनी ने MG ZS EV को बाजार में उतार चुकी है.
1/6
15 मई से बुकिंग शुरू
2/6
कार में मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस
TRENDING NOW
3/6
5 कलर वेरिएंट में किया लॉन्च
4/6
MG Comet का एक्सटीरियर
5/6
MG Comet का इंटीरियर
कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है. डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगी. वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे. नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं. इसके अलावा कॉमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे.
6/6