Mercedes-Benz ने लॉन्च कर दी GLA और AMG GLE 53 Coupe Facelift, साथ ही पेश की G-Wagon EQG
Mercedes-Benz GLA Facelift Launched in India: लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज ने आज भारतीय बाजार में 2 कार लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe facelift को लॉन्च कर दिया है.
Mercedes-Benz GLA Facelift Launched in India: लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ ने एक और फेसलिफ्ट कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Mercedes-Benz GLA के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किए हैं और खास बदलाव के साथ इस कार को दोबारा भारतीय बाजार में उतार दिया है. बता दें कि कंपनी को भारतीय बाजार में 10 साल पूरे हो गए हैं और अबतक 14000 से ज्यादा कस्टमर्स इस कार को पसंद कर चुके हैं. सबसे खास बात ये है कि इन 14000 यूनिट्स में से 15 फीसदी ग्राहक महिलाएं हैं. कंपनी ने कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव किए हैं.
Mercedes-Benz GLA Facelift में क्या है खास?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव किया गया है. कार के एक्सटीरियर में ग्रिल में बदलाव किया गया है. वर्टिकल लाइन के साथ नया ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा AMG Line में क्रोमिश डायमंड ग्रिल मिल जाता है. इसके अलावा हेडलाइट्स और DRLs में भी मामूली बदलाव किया गया है.
वहीं रियर लाइट के ग्राफिक्स में भी बदलाव किया गया है. इसको पहली की तुलना थोड़ा चोड़ा कर दिया है, जिससे अब इसका रियर प्रोफाइल पहले के मुकाबले और भी बोल्ड और स्पोर्टियर हो गया है. इसमें आपको नए जेनरेशन की स्टेयरिंग व्हील्स के साथ नया टच कंट्रोल मिलता है.
Mercedes-Benz GLA Facelift में और क्या बदला?
TRENDING NOW
बदलाव की बात करें तो प्रोग्रसिव लाइन में 18 इंच के एलॉय व्हील्स और AMG लाइन में 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. साथ में मोबाइल गेमिंग कंसोल का भी ऑप्शन दिया गया है. ग्राहकों को और ज्यादा सहूलियत देने के लिए कार में कीलैस-गो यानी बिना चाबी के एंट्री और हैंड फ्री बूट स्पेस एक्सेस का फायदा मिलता है.
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने और क्या दिया?
360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट्स दिया गया है. इससे पार्किंग स्पेस ढूंढने में आसानी हो जाती है. 35 km/h से कम की स्पीड में इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं तंग पार्किंग में अगर आपकी गाड़ी खड़ी है तो ये पार्क असिस्ट फीचर आपके गाड़ी को बिना नुकसान पहुंचाएं आपको तंग पार्किंग से निकालने में भी मदद करेगा. कार में 425 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Mercedes-Benz GLA में मिलते हैं ये फीचर्स
- 7 एयरबैग्स
- पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन
- ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट्स
- क्रूज़ कंट्रोल
- रन फ्लैट टायर्स
- एक्टिव ब्रेक असिस्ट्स
Mercedes-Benz GLA Facelift की कीमत
कंपनी ने नई जीएलए को 5 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया है. इसके अलावा कार में 3 अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन मिल जाता है. नई GLA की कीमत 50.5 लाख रुपये से शुरू है और AMG GLE 53 कूपे की कीमत 1 करोड़ 85 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.
Mercedes-Benz GLE 53 Coupe Facelift में क्या खास?
2024 मर्सिडीज-बेंज GLE 53 कूप फेसलिफ्ट में भी प्री-फेसलिफ्ट वाला 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4Matic AWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इस कार का इंजन 435bhp और 560Nm जेनरेट करता है. यह 0.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा स्पीड पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.
बाहर की ओर GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड हेडलैंप और टेललैंप के साथ-साथ थोड़ा ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर भी है. इंटीरियर में नया पार्ट-लेदर, पार्ट-अलकेन्टारा स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसमें एएमजी ट्रैक पैक और एकॉस्टिक कम्फर्ट पैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं.
G-Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन किया पेश
इसके अलावा मर्सिडीज ने G-Wagon का कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मॉडल को भी पेश किया है. इसका नाम G-Wagon EQG रखा गया है. इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी दिखाया जाएगा, जो 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक चलने वाला है.
06:06 PM IST