इस इलेक्ट्रिक कार से करें राम मंदिर के दर्शन; सिंगल चार्ज पर चलती है 857 km, मिलते हैं कई सारे फीचर्स
Mercedes Benz EQS 580: ये मर्सिडीज़ की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है. ये कार सिंगल चार्ज पर 857 किलोमीटर की रेंज देती है. ये रेंज कंपनी की ओर से क्लेम्ड रेंज है. हालांकि इस कार को फुल चार्ज करने पर आप 677 किलोमीटर की रेंज आसानी से तय कर सकते हैं.
Mercedes Benz EQS 580: देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और राम मंदिर (Ram Mandir) अब आम लोगों के लिए खुल चुका है. ऐसे में अगर आप भी राम मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो कभी भी प्लान बना सकते हैं. वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग और रामभक्त राम मंदिर के दर्शन करने आएंगे, लेकिन इस स्टोरी में हम दिल्ली शहर को ले रहे हैं और दिल्ली से अयोध्या की दूरी 690 km की है. ऐसे में दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए सड़क मार्ग का ऑप्शन अपनाते हुए आप कार का सहारा ले सकते हैं. अब राम मंदिर जा रहे हैं और पॉल्यूशन ना हो, इसके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का ऑप्शन है, जो दिल्ली से अयोध्या सिंगल रेंज पर ले जा सकती है. कार का नाम है Mercedes Benz EQS 580.
Mercedes Benz EQS 580 की रेंज
ये मर्सिडीज़ की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है. ये कार सिंगल चार्ज पर 857 किलोमीटर की रेंज देती है. ये रेंज कंपनी की ओर से क्लेम्ड रेंज है. हालांकि इस कार को फुल चार्ज करने पर आप 677 किलोमीटर की रेंज आसानी से तय कर सकते हैं. इस कार को Euro NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. बता दें कि इस कार में 9 एयरबैग्स मिलते हैं.
कार में 107.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है. इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इस कार का निर्माण पुणे में हो रहा है और ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे कहा था कि देश में काम करने वाली ज्यादा से ज्यादा कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आगे आएं.
Mercedes Benz EQS 580 की कीमत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस कार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस कार की टॉप स्पीड 210 kmph है. कार में जो बैटरी दी गई हैं वो 750.97 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती हैं. दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.62 करोड़ रुपए है.
बता दें कि ये कार मेड इन इंडिया 5 सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है. फीचर्स की बात करें को इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टिब्ल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट, 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
10:07 AM IST