₹3.30 करोड़ कीमत, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance- ये है खासियत
Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance launched in India: कंपनी का कहना है कि GT 63 S E Performance मर्सडीज की अब तक की सबसे शक्तिशाली कार है. इस 4-डोर कूपे में Mercedes ने नए बंपर, अलॉय व्हील, नया एक्जॉस्ट सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं.
Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance launched in India: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) ने भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance लॉन्च कर दी है. ये कार अबतक की सबसे पावरफुल प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी बन गई है. इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके केबिन में 12.4 इंच के दो बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जो कि इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance का लुक
लुक्स की बात करें तो स्टैंडर्ड तौर पर AMG GT 63 S E Performance के एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं. (Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance Looks) एक्सटीरियर में नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स मिलेंगे. रियर में बम्पर पर एक फ्लैप मिलता है जिसमें चार्जिंग पोर्ट होता है. इंटीरियर में भी मामूली बदलाव किए गए हैं.
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance का इंजन
पावर के लिहाज से AMG GT 63 S E में 639bhp पावर पैदा करने वाला, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस यूनिट को रियर में एक्सल-माउंटेड 204bhp पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह कुल मिलाकर 843bhp का पावर आउटपुट और 1,470Nm का टार्क जेरनेट करती है. (Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance USP) दावा किया जा रहा है कि इससे 316 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त हो सकती है और यह 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance का इंटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मर्सिडीज की नई AMG सेडान पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स से भी लैस है. इसके केबिन में 12.4 इंच के दो बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जो कि इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं. (Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance Features) कंपनी इसके इंटीरियर में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्ट्स डिजाइन एलिमेंट दे रही है.
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E Performance के ड्राइव मोड्स
ड्राइविंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें चार ड्राइव मोड – रेस, इलेक्ट्रिक, स्लिपरी और कम्फर्ट दिए गए हैं. (Mercedes Benz AMG GT 63 S E Performance Drive Modes) इसके अलावा कार में एक डायनामिक कंट्रोलर भी दिया गया है जिसकी मदद से कार के कई एलिमेंट्स को पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST