देश में धड़ाधड़ बिक रहीं इस लग्जरी कंपनी की कार; 9 महीने में ही 14000 यूनिट्स के पार सेल्स
Mercedes Benz Sales: इस साल के शुरू के 9 महीने में ही कंपनी की सेल्स बढ़कर 14,379 इकाई हो गई. कंपनी ने यह भी बताया कि यह उसका सितंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी कार बिक्री के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि भारत में उसकी कार बिक्री 2024 के पहले नौ महीनों में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ी है. इस साल के शुरू के 9 महीने में ही कंपनी की सेल्स बढ़कर 14,379 इकाई हो गई. कंपनी ने यह भी बताया कि यह उसका सितंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कंपनी ने आगे कहा कि सितंबर तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक कारों 5,117 की डिलीवरी हुई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी से सितंबर में अब तक 14,379 नई मर्सिडीज-बेंज की डिलीवरी 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ हुई, जिसमें 2024 की तीसरी तिमाही में 5,117 इकाइयां 21 प्रतिशत वृद्धि के साथ शामिल हैं. इस बिक्री में बढ़ोतरी के साथ कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडस्ट्री ट्रेंड को जारी रखे हुए है.
बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री बढ़ी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा कि बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) की बिक्री में जनवरी-अप्रैल की अवधि में 800 कारों की बिक्री के साथ 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में किसी भी अन्य लग्जरी ब्रांड की तुलना में सबसे अधिक थी.
कंपनी दे रही ट्रेनिंग
इसके अलावा, हाल ही में दक्षिण कोरिया में मर्सिडीज-बेंज कार डीलरों को कंपनी की स्थानीय इकाई द्वारा प्रशिक्षित किए जाने की खबरें सामने आई थीं. इस ट्रेनिंग में कार डीलरों को समझाया गया कि उन्हें मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल में सीएटीएल द्वारा निर्मित बैटरी सेल के उपयोग की जानकारी ग्राहकों को देनी है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीएटीएल ईवी बैटरी बिक्री में वैश्विक अग्रणी है. अगस्त में सोल के पश्चिम में इंचियोन में एक मर्सिडीज-बेंज ईवी में भीषण आग लग गई थी, जिसके कारण 100 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसमें एक भूमिगत अपार्टमेंट पार्किंग गैराज भी नष्ट हो गया था.
Mercedes E-Class LWB लॉन्च
कंपनी ने अबतक की सबसे लंबे व्हीलबेस वाली E-Class को लॉन्च कर दिया है. सेडान सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इस कार को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. Mercedes LWB E-Class को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया. इसमें ग्राहकों को E200, E220d और E450 4MATIC का ऑप्शन मिलेगा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपए है. कार में कंपनी ने MBUX सुपरस्क्रीन दी है. इसके अलावा ड्राइवर्स की प्रीफ्रेरेंस के लिए पर्सनलाइज्ड AI-Driven रूटिन्स दिए गए हैं.
कार में 3,094 mm लंबा व्हीलबेस मिलता है, जो इस सेडान कार को और लग्जरी बनाता है. कार में 2 और 3 लीटर के इंजन का ऑप्शन मिलता है. New LWB E 200 वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 78.5 लाख रुपए है. इस कार की डिलिवरी इस हफ्ते से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा New LWB E 220d की शुरुआती कीमत 81.5 लाख रुपए है, इस कार की डिलिवरी दिवाली से शुरू होगी और आखिर में New LWB E 450 4MATIC की कीमत 92.5 लाख रुपए है.
07:56 PM IST