Maruti Vs Tata Vs Hyundai: जून के सेल्स डाटा ने कर दिया साफ, लोगों को पसंद आ रही इस कंपनी की कार
Maruti Vs Hyundai June Auto Sales 2024: ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने जून बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इस लिस्ट में हम मारुति और ह्युंदै की जून बिक्री के आंकड़ें की बात कर रहे हैं. बता दें कि ये दोनों ही कंपनियां सेल्स के मामले में टॉप-3 कंपनियों में आती है.
Maruti Vs Hyundai June Auto Sales 2024: जून का महीना खत्म हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर रही हैं. ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने जून बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इस लिस्ट में हम मारुति और ह्युंदै की जून बिक्री के आंकड़ें की बात कर रहे हैं. बता दें कि ये दोनों ही कंपनियां सेल्स के मामले में टॉप-3 कंपनियों में आती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भी नाम शामिल है लेकिन टाटा मोटर्स मासिक नहीं तिमाही आधार पर सेल्स का आंकड़ा जारी करती है. इसलिए इस लिस्ट में मारुति और ह्युंदै का सेल्स का आंकड़ा लिया गया है. यहां आप जान सकते हैं कि किस कंपनी की कार ज्यादा बिकी हैं.
Maruti Vs Hyundai का सेल्स का आंकड़ा
ये दोनों कार कंपनियां देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं. जून महीने के लिए सेल्स का आंकड़ां देखें तो मारुति की सेल्स में 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और Hyundai India की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मारुति की सेल्स की बात करें तो कुल बिक्री में 12 फीसदी का उछाल है. जून में कंपनी ने कुल 1,79,228 यूनिट्स को बेचा. घरेलू बिक्री को देखें तो सेल्स का आंकड़ा 1,37,160 यूनिट्स रहा, जो बीते साल समान तिमाही में 1,33,027 यूनिट्स था.
अलग-अलग सेगमेंट में बिक्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Alto और S-Presso की सेल्स गिरी. जून 2024 में कंपनी ने 9,395 यूनिट्स बेचीं. इसके अलावा Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S और WagonR की सेल्स 64,049 यूनिट्स रही. वहीं यूटिलिटी व्हीकल्स Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 की कुल बिक्री 52,373 यूनिट्स रही.
Hyundai India की बिक्री
साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की बात करें तो ह्युंदै इंडिया ने जून में 64,803 यूनिट्स को बेचा. इसमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट्स शामिल है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जून 2023 के मुकाबले जून 2024 में मात्र 100 यूनिट्स ही ज्यादा बेची हैं. ऐसे में कंपनी की ग्रोथ में 0.20 फीसदी का उछाल है.
जून 2024 में कंपनी ने 50103 यूनिट्स को बेचा जबकि जून 2023 में कंपनी ने 50001 यूनिट्स को बेचा था. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट्स में गिरावट दर्ज हुई है. जून 2024 में कंपनी ने 15600 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था और जून 2023 में 14700 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है.
Tata Motors की सेल्स का आंकड़ा
टाटा मोटर्स की सेल्स का आंकड़ा देखें कुल घरेलू बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जून 2024 में कंपनी ने 74,147 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि जून 2023 में 80,383 यूनिट्स को बेचा था.
04:01 PM IST