Maruti Suzuki Invicto: प्रीमियम व्हीकल सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है मारुति की नई MPV, 19 जून से शुरू होगी बुकिंग
Maruti Suzuki Invicto: इनविक्टो की बुकिंग 19 जून से बुकिंग शुरू होगी. इसे 5 जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा.
मारुति पांच जुलाई को पेश करेगी प्रीमियम एमपीवी 'इनविक्टो'. (Image- Reuters)
मारुति पांच जुलाई को पेश करेगी प्रीमियम एमपीवी 'इनविक्टो'. (Image- Reuters)
Maruti Suzuki Invicto: देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) प्रीमियम व्हीकल सेगमेंट में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के तहत 5 जुलाई को अपना नया मॉडल ‘इनविक्टो’ (Invicto) पेश करने जा रही है. इनविक्टो (Invicto) की बुकिंग 19 जून से बुकिंग शुरू होगी. इसे 5 जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा.
Invicto से प्रीमियम सेगमेंट पैर जमाने की कोशिश
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी तीन कतारों वाली सीट से लैस MPV/ SUV सेगमेंट में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है. श्रीवास्तव ने कहा, हमें लगता है कि तीन कतार वाली सीट से लैस प्रीमियम एमपीवी / एसयूवी के लिए एक बाजार है. बाजार में ऐसे ग्राहक हैं जो ऐसा प्रीमियम वाहन तलाश कर रहे हैं जो या तो एमपीवी या एसयूवी हो या फिर दोनों की खूबियों से लैस हो.
ये भी पढ़ें: Hero की इस सुपरहिट बाइक का एडवांस वर्जन लॉन्च, फीचर्स के फैन हुए खरीदार; कीमत ₹1 लाख से भी कम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि तीन कतार वाली सीट से लैस SUV/ MPV सेगमेंट में पिछले वित्त वर्ष में लगभग 2.58 लाख गाड़ी बिके थे जिनमें से करीब 1.25 लाख गाड़ियों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक थी. इस पहलू को ध्यान में रखते हुए एमएसआई अपने नए मॉडल इनविक्टो के साथ प्रीमियम सेगमेंट पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
Toyota HyCross पर आधारित होगा Invicto
उन्होंने कहा कि यह सेगमेंट तेजी से उभर रहा है और बड़ा होता जा रहा है. कंपनी का नया मॉडल इनविक्टो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के साथ भागीदारी में विकसित हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइक्रॉस (Toyota HyCross) पर आधारित होगा. टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है.
टीकेएम (TKM) देश में पहले से ही इनोवा हाइक्रॉस (Innova HyCross) मॉडल बेच रही है. इसी मॉडल को कुछ डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ मारुति सुजुकी इनविक्टो (Invicto) के तौर पर बाजार में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter के ब्रांड एंबेसडर बने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, अगले महीने बाजार में दस्तक देगी ये एंट्री-लेवल SUV
19 जून से शुरू होगी बुकिंग
श्रीवास्तव ने कहा कि इनविक्टो के लिए 19 जून से बुकिंग शुरू करने की योजना है. इसे पांच जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा, मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले व्हीकल सेगमेंट में लगभग 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा है और अब ऊंची कीमत वाले वाहन सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:04 PM IST