Maruti Price Hike: महंगी हुई मारुति सुजुकी की कारें, नई दरें 16 जनवरी से लागू
Maruti Price Hike: कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. सभी कार और मॉडल्स की नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगी.
भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. लगातार बढ़ती लागत के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है. कंपनी ने पिछले साल 27 नवंबर को कार की कीमतें बढ़ाने की जानकारी दी थी. कार निर्माता कंपनी ने आखिरी बार 1 अप्रैल, 2023 से सभी मॉडल रेंज में अपनी कारों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी. कार की कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर तय होंगी.
कितनी बढ़ी कीमतें
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर फाइलिंग में बताया. कंपनी ने बताया कि सभी मॉडलों में लगभग 0.45% फीसदी का इजाफा किया है. कंपनी के मुताबिक ये कीमतें 16 जनवरी यानी आज से ही लागू हो जाएंगी.
दाम बढ़ाने के पीछे ये हैं कारण
मारुति ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि हम लागत को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. लेकिन महंगाई की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
दिसंबर में बिक्री कैसी रही?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिसंबर में कुल PV बिक्री 1.37 Lk यूनिट्स की रही. कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.39 लाख से घटकर 1.37 लाख यूनिट्स रही. कुल PV बिक्री 1.37 Lk यूनिट जबकि 1.44 लाख का अनुमान का था. CY23 में 20 Lk से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई और एक्सपोर्ट 21,796 से बढ़कर 26,884 यूनिट (YoY) का रहा. घरेलू PV बिक्री 1.17 LK से घटकर 1.10 Lk यूनिट रही.
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
Maruti Suzuki India (MSI) इस साल पहली बार अपना कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी. कंपनी का प्लान है कि इसी साल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसका एक्सपोर्ट भी यहीं से करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी को चालू वित्त वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपए की लिथियम-आयन बैटरी सेल और मॉड्यूल निर्यात करने की भी उम्मीद है.
12:21 PM IST