Maruti Suzuki का बड़ा प्लान! FY24 में SUV सेल्स डबल करने पर फोकस, Jimny और Fronx से ज्यादा उम्मीद
Maruti SUV Sales in FY24: पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में SUV सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है. पैसेंजर व्हीकल मार्केट में SUV सेगमेंट का योगदान साल 2018 में 24 फीसदी से बढ़कर साल 2022 में 43 फीसदी हो गया है.
Maruti SUV Sales in FY24: देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लक्ष्य तय किया है कि इस वित्त वर्ष कंपनी अपनी SUV सेल्स को डबल करेगी. इसके अलावा इस तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में 25 फीसदी मार्केट शेयर के साथ लीडरशिप पॉजिशन करेगी. कंपनी के सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. पिछले वित्त वर्ष में मारुति ने 13 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 2.02 लाख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) को बेचा था. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य है कि 5 लाख SUV यूनिट्स को बेचे. बता दें कि पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में SUV सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है. पैसेंजर व्हीकल मार्केट में SUV सेगमेंट का योगदान साल 2018 में 24 फीसदी से बढ़कर साल 2022 में 43 फीसदी हो गया है.
घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में मार्केट शेयर को बढ़ाना
पीटीआई की खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि SUV सेगमेंट में मार्केट शेयर को डबल करने से कंपनी को काफी फायदा मिलेगा. इससे कंपनी को घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में मार्केट शेयर को बढ़ाकर 50 फीसदी तक ले जाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: डीजल व्हीकल्स की सवारी पर लगेगा 'ब्रेक', एमिशन घटाने के लिए सरकारी कमिटी की बड़ी सिफारिश, जानिए पूरा मामला
Brezza और Grand Vitara से उम्मीदें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
उन्होंने आगे कहा कि इस वित्त वर्ष हमें उम्मीद है कि हमारी एसयूवी सेल्स डबल होगी और मार्केट शेयर 25 फीसदी तक हो जाएगा. इस साल एसयूवी मार्केट के 19 लाख यूनिट्स होने की उम्मीद है. कंपनी के लिए Brezza लीडिंग एंट्री लेवल एसयूवी है. जबकि Grand Vitara की सेल्स से भी अच्छी उम्मीद है.
इसके अलावा, कंपनी के दो नए मॉडल्स, Jimny और Fronx से भी कंपनी के एसयूवी सेल्स में ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिल सकता है. उन्होंने आगे बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया को Jimny और Fronx के लिए पहले ही 41000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं, ये दोनों कार आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर उतरती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter की बुकिंग शुरू, ₹11000 के टोकन अमाउंट से ऐसे करें बुक, देखें लुक्स और डिजाइन
उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से कंपनी का एसयूवी मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में ये 10.5 फीसदी था, जो कि पिछले वित्त वर्ष बढ़कर 13 फीसदी हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि हमने चौथी तिमाही में 17 फीसदी के आसपास ग्रोथ देखी. ये हमने Brezza की उपलब्धता और Grand Vitara को लॉन्च करने के बाद देखी. इसके अलावा आने वाले समय में Jimny और Fronx इस संख्या में अपना योगदान देंगे.
SUV स्पेस इन कंपनियों से मुकाबला
बता दें कि मारुति सुजुकी का एसयूवी स्पेस में Tata Motors, Mahindra & Mahindra और Hyundai Motor India जैसी कंपनियों के साथ मुकाबला है. शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी का नॉन एसयूवी सेगमेंट 65 फीसदी के आसपास है लेकिन SUV सेगमेंट में कम पेनेट्रेशन होने की वजह से कंपनी का कुल मार्केट शेयर 45 फीसदी से भी कम हो गया है. मार्केट शेयर को 50 फीसदी के पार ले जाने के लिए हमें एसयूवी सेगमेंट में सेल्स को बढ़ाना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST