Nexon EV के लॉन्च से पहले Mahindra का बड़ा दांव! ₹1.25 लाख डिस्काउंट के साथ मिल रही ये EV कार
Mahindra XUV400 EV Discount: कंपनी ने इस साल जनवरी की शुरुआत में इस कार को लॉन्च किया था और अब सितंबर में इस कार पर बंपर ऑफर दे रही है. भारतीय ऑटो बाजार में इस कार की सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और MG ZS EV से है.
Mahindra XUV400 पर भारी डिस्काउंट
Mahindra XUV400 पर भारी डिस्काउंट
Mahindra XUV400 EV Discount: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी XUV400 EV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि कंपनी के डीलरशिप इस ऑफर को दे रहे हैं. इस ऑफर के तहत कंपनी XUV400 पर सीधा-सीधा 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि ये ऑफर सितंबर महीने तक ही वैलिड है. सितंबर के बाद कंपनी इस ऑफर को वापस ले सकती है. सितंबर के महीने में इस कार पर आपको 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि इसमें फ्री एसेसरीज़ शामिल नहीं हैं. बता दें कि कंपनी ने इस साल जनवरी की शुरुआत में इस कार को लॉन्च किया था और अब सितंबर में इस कार पर बंपर ऑफर दे रही है. भारतीय ऑटो बाजार में इस कार की सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और MG ZS EV से है.
Mahindra XUV400 पर मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी इस कार पर 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट कैश के रूप में ही मिल रहा है. हालांकि कंपनी फ्री एसेसरीज़ जैसे दूसरे बेनेफिट्स नहीं दे रही है. ये ऑफर सितंबर के आखिर तक ही वैलिड है. बता दें कि जिन कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) नहीं है, सिर्फ उन्हीं वेरिएंट्स में ये डिस्काउंट मिल रहा है.
XUV400 EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार
बता दें कि कंपनी ने इस कार साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने Tata Nexon EV के लॉन्च से पहले इस डिस्काउंट को ऑफर किया है. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और सिंगल चार्ज पर 456 किलोमीटर की रेंज देती है.
XUV400 EV में पावर और सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस कार में 39.4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है. ये कार 310 nM का टॉर्क जनरेट करता है, जिसकी मदद से ये कार 8.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ये कार 160 km/h की टॉप स्पीड देती है. सेफ्टी के मामले में भी ये कार काफी लाजवाब है.
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स, डस्ट और वाटरप्रुफ बैटरी पैक, हर व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्यू कैमरा और दूसरे महिंद्रा फीचर्स दिए हैं. हालांकि इस कार में Mahidnra XUV700 की तरह ADAS सेफ्टी फीचर्स नहीं दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST