15 मई से खुली महिंद्रा की नई नवेली XUV3XO की बुकिंग; खरीदने का है प्लान तो पहले जान लें फीचर्स
Mahindra XUV 3XO Bookings Starts: 29 अप्रैल को कंपनी ने कार से पर्दा उठाया था और लेटेस्ट अपडेट ये है कि अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने 15 मई के से Mahindra XUV 3XO की बुकिंग शुरू कर दी है.
Mahindra XUV 3XO Bookings Starts: बीते महीने महिंद्रा ने अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी को लॉन्च किया था. कंपनी ने पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वेरिएंट को XUV3XO के नाम से लॉन्च किया था. 29 अप्रैल को कंपनी ने कार से पर्दा उठाया था और लेटेस्ट अपडेट ये है कि अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने 15 मई के से Mahindra XUV 3XO की बुकिंग शुरू कर दी है. ये बुकिंग विंडो आज से खुल गई है और इसी महीने के अंत से कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बुक करने से पहले कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं.
₹21000 से कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की बुकिंग 21000 रुपए से कर सकते हैं. हालांकि कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया था.
Mahindra XUV 3XO में इंजन
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है, जो 82 kw की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. 1.2 लीटर टर्बो के अलावा इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.
कैसा है कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी ने कार के डिजाइन में अच्छा खासा बदलाव किया है. हालांकि पावरट्रेन के मोर्चे पर कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. डिजाइन देखें तो फ्रंट में नया रेडिएटर ग्रिल, नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प और इन्वर्टेड LED DRLs दिए गए हैं. इसके अलावा कार में इन्फिनिटी टेल लैम्प्स, 17 इंच के एलॉय व्हील्स और बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. इस सेगमेंट में फर्स्ट स्काईरूफ दी है.
इंटीरियर की बात करें तो कार में ट्विन एचडी इन्फोटेन्मेंट और फुली डिजिटल कलस्टर दिया है. साथ में लैदरेट सीट्स और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम दिया है. डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ज्यादा स्पेस, हर्मन के ऑडियो सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा ADAS Level 2 सिस्टम दिया है.
सेफ्टी के लिहाज से कितनी दमदार
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए हैं. इस कार में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिक्गिनिशन, हाई बीम असिस्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट्स और स्मार्ट पायलट असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए है.
11:00 AM IST