दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ऑटो सेल्स के आंकड़ें पेश कर दिए हैं. नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. कंपनी ने नवंबर महीने में दमदार सेल्स दर्ज की हैं. कंपनी ने नवंबर में 16 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छी बिक्री के आंकड़ें पेश किए हैं. कंपनी ने नवंबर में कुल 79083 वाहनों की सेल्स दर्ज की है, जिसमें एक्सपोर्ट भी शामिल है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने 46222 व्हीकल्स की सेल्स की है. ये सेल्स घरेलू मार्केट में की है. जिसके बाद कंपनी की कुल सेल्स में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. कमर्शियल व्हीकल के लिए डोमेस्टिक सेल्स 22042 यूनिट्स की रही है. 

पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की कुल सेल्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti, Tata, Hyundai की सेल्स 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी. एमएसआईएल ने रविवार को बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,41,312 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे. टाटा मोटर्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री मामूली बढ़कर 74,753 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 73,246 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 72,647 इकाई थी.

इसके अलावा ह्युंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 61,252 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान माह में 65,801 इकाई थी. हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 48,246 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 49,451 इकाई थी. 

JSW और Toyota की बिक्री

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि नवंबर 2024 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 6,019 इकाई हो गई. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 25,586 इकाई हो गई. टीकेएम ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 17,818 इकाइयां बेची थीं.