Mahindra Scorpio...नाम तो सुना ही होगा; कैसे बनी 9 लाख लोगों की पसंद, फीचर्स पर डालें नजर
Mahindra Scorpio: कंपनी ने बताया है कि इन दोनों कार की 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो गया है. अब इन दोनों कार में ऐसा क्या खास है, जो 9 लाख लोगों को ये कार पसंद आई हैं. आइए दोनों कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक बार नजर मार लेते हैं.
Mahindra Scorpio: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुताबिक, कंपनी की सबसे पॉपुलर और ट्रेडिंग कार Mahindra Scorpio SUVs ने 9 लाख प्रोडक्शन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने X पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि Scorpio फैमिली 9 लाख लोगों की पसंद आई है. कंपनी ने इसी मौके पर एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में Mahindra Scorpio Classic और Mahindra Scorpio N दोनों ही झलक देखने को मिल रही है. इसी वीडियो में कंपनी ने बताया है कि इन दोनों कार की 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो गया है. अब इन दोनों कार में ऐसा क्या खास है, जो 9 लाख लोगों को ये कार पसंद आई हैं. आइए दोनों कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक बार नजर मार लेते हैं.
Mahidnra Scorpio की दोनों कार में क्या है खास
खास फीचर की बात करें तो ये दोनों कार काफी स्पोर्टी और मसकुलिन लुक देती हैं. दोनों ही कार 7 सीटर है, यानी कि फुल फैमिली सपोर्ट टाइप कार. इंजन की बात करें तो Mahindra Scorpio Classic में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है, जो 120 hp की पावर और 280 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं बात करें Mahindra Scorpio N की तो इस कार में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 2.2 4 सिलेंडर डीजल इंजन और 2.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन. ये इंजन 172 bhp की पावर जनरेट करता है.
The Scorpio's legacy has always been built on magnificent milestones. Here's to ruling the road with absolute authority. #9LakhStrong #MahindraScorpio #ScorpioN pic.twitter.com/2OXPDgXLiN
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) August 30, 2023
Mahindra Scorpio SUVs के फीचर्स
स्कोर्पियो क्लासिक में 7 सीटर कैपिसिटी मिलती है और कार्गो एरिया भी बहुत बढ़िया है. इसके अलावा इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा मिलता है. सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में एयरबैग्स, ABS ब्रेक, सस्टेनेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलता है. दूसरी ओर स्कॉर्पियो एन में पैनारॉमिक सनरूफ मिलती है. 6-7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. ये कार 13.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Mahindra Scorpio SUVs की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Mahindra Scorpio Classic की शुरुआती कीमत 14.65 लाख रुपए है, जो 18.82 लाख रुपए तक जाती है. ये कार 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि डीजल से चलने वाली स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 14.65 लाख रुपए से शुरू है. इसके अलावा Mahindra Scorpio N की शुरुआती कीमत 13.55 लाख रुपए है, जो 19.49 लाख रुपए तक जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 AM IST