Hyundai Exter SUV Launch: CNG वेरिएंट में मिलेगा 27.1 km/l का माइलेज, कीमत- ₹5.99 लाख से शुरू, देखें फीचर्स की लिस्ट
live Updates
Hyundai Exter SUV Launch Highlights: कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी माइक्रो SUV या एंट्री लेवल SUV, EXTR को आज आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस कार को 5 Trims में लॉन्च किया गया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए तक जाती है. Tata Punch से इस कार की सीधा मुकाबला है और Tata Punch (Manual) की शुरुआती कीमत भी 5.99 लाख रुपए है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. साथ ही आवाज़ से चलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ और 2.31 इंच का Dashcam मिलेगा.
Hyundai EXTER SUV Price
कंपनी ने 5 ट्रिम्स में इस कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए तक जाती है.
Hyundai Exter Engine
कार का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा CNG वेरिएंट 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करेगा.
Hyundai Exter Mileage
कंपनी का दावा है कि कार का सिर्फ पेट्रोल इंजन 19.4 (MT) और 19.2 kmpl (AMT) का माइलेज देगी. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में ये कार 27.1 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगी.
Hyundai Exter Mileage And Powertrain
कंपनी का दावा है कि ये कार 27.1 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देगी. इस कार में इस कार में 2 पावरट्रेन ऑप्शन्स दिए गए हैं. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर का Bi-fuel Kappa petrol और सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Hyundai Exter Launch Event
कार में 26 सेफ्टी फीचर्स और 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में ESC (Electronic Stability Control), VSM (Vehicle Stability Management), HAC (Hill Assist Control), 3-Point Seat Belt and seatbelt reminder, Keyless Entry, ABS with EBD, Rear Parking Sensors ESS & Burglar Alarm, Headlamp Escort function, Auto Headlamps, ISOFIX, Rear Defogger & Rear Parking Camera, Dashcam with dual camera, TPMS (Highline) & Burglar Alarm जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Hyundai Exter Safety Features
कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. सभी वेरिएंट्स में ये फीचर मिलेगा. इसके अलावा 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलेगा.
Hyundai Exter Photos
कार में क्षेत्रीय भाषा और वैश्विक भाषा का भी सपोर्ट मिलता है. 4.2 इंच का एडवांस डिजिटल कलस्टर और कलस्टर में 10 क्षेत्रीय और 2 वैश्विक भाषा का सपोर्ट समेत कई फीचर्स मिलने वाले हैं.
Hyundai Exter SUV Interior
कार को प्रीमियम दिखाने के लिए स्पोर्टी लुक दिया गया है. लंबे लोगों के लिए Leg Space दिया गया है. इसके अलावा बूट स्पेस में भी काफी जगह दी गई है.
Hyundai Exter Launch Event
Hyundai Exter Color Variants
कंपनी की अधिकारी ने लॉन्च इवेंट में बताया कि ये कार 6 कलर वेरिएंट्स के साथ आएगी. इसके अलावा ये कार 5 ट्रिम्स में लॉन्च की जाएगी. ग्राहकों को कलर में 6 ऑप्शन मिलेंगे.
Hyundai Exter Launch Event
इस कार को ज्यादा प्रीमियम लुक देने के लिए इस कार में ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है. कार में H Signture LED DRLs दिए गए हैं.
Hyundai Exter Price
अब से बस थोड़ी देर में कंपनी की कीमतों का खुलासा होगा. हालांकि इसकी कीमत 6-10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. लेकिन टाटा पंच से मुकाबला करने में ये कितनी दमदार होगी, बस थोड़ी देर में इसकी जानकारी मिलेगी.
Hyundai Exter 2023 Launch: जानिए कितनी हो सकती है कीमत
अब से कुछ ही देर में Hyundai Exter का लॉन्च होने वाला है. इस कार की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा तो अभी थोड़ी देर में हो जाएगा लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बीच हो सकती है.
Hyundai Exter 2023 Launch: Tata Punch समेत इन कार से होगा मुकाबला
Exter, Hyundai की सबसे छोटी SUV कार है और इसका सीधा मुकाबला Tata Punch से किया जा रहा है. इसके अलावा इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Fronx, Citreon C3, Renault Kiger और Nissan Magnite से होगा.
Hyundai Exter 2023 Launch: अब से थोड़ी देर में सामने आएंगी कीमत
Hyundai बहुत जल्द अपनी एंट्री लेवल SUV, Exter को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे Hyundai Exter की लॉन्चिंग है.
The highly anticipated #HyundaiEXTER launches today. The stage is set to bring you a front row seat to witness the magic on 10th July, 12 PM onwards.
Watch the event live at https://t.co/wL3XDUYwXr
Think outside. Think EXTER.#Hyundai #HyundaiIndia #Thinkoutside #ILoveHyundai pic.twitter.com/DvifQTiSlF— Hyundai India (@HyundaiIndia) July 10, 2023