सिंगल चार्ज में 140KM दौड़ेगी ये मोपेड, छोटे कारोबारियों के लिए साबित होगा वरदान! ₹1 लाख से भी कम है कीमत
Komaki Cat 2.0 NXT Electric Moped: ऑटो मार्केट में खास तौर पर छोटे व्यापारियों के लिए Komaki Cat 2.0 NXT को लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक मोपेड है, जो 350 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है.
Komaki Cat 2.0 NXT Electric Moped: देश की पॉपुलर टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Komaki ने एक और प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में उतार दिया है. कंपनी ने ऑटो मार्केट में खास तौर पर छोटे व्यापारियों के लिए Komaki Cat 2.0 NXT को लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक मोपेड है, जो 350 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को नए फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और ये छोटे व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो सकता है. मोपेड में कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं और कीमत के लिहाज से भी ये मोपेड अफोर्डेबल है.
सिंगल चार्ज पर 140 km की रेंज
बता दें कि ये इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज पर 120-140 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड में LifePO4 ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी दी गई है. कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स भी खास ध्यान दिया है. ये इलेक्ट्रिक मोपेड 80 kmph की टॉप स्पीड देती है.
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को आयरन बॉडी के साथ तैयार किया है. साथ में कन्वर्टिवल सीट्स मिलती हैं. सीटिंग स्पेस काफी ज्यादा है, 2 लोगों को बैठने में दिक्कत नहीं होगी. ये इलेक्ट्रिक मोपेड 350 किलो तक का वजन उठा लेता है.
इंस्टैंड कैशबैक का भी मिलेगा ऑफर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने ग्राहकों को इंस्टैंड कैशबैक का भी ऑफर दिया है. कितना कैशबैक मिलेगा, इसकी जानकारी डिलर्स या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से ले सकते हैं. ये ऑफर अप्रैल महीने के लिए ही हैं इसके बाद ये इलेक्ट्रिक मोपेड एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही मिलेगा.
Komaki Cat 2.0 NXT में फीचर्स
- फ्रंट में LED लाइट्स
- BLDC हब मोटर
- पार्किंग असिस्ट्स, रिवर्स असिस्ट्स
- ऑटो रिपेयर
- डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम
- 6 हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन
Komaki Cat 2.0 NXT की कीमत
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत 99500 रुपए है. ये मोपेड की एक्स-शोरूम कीमत है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. मोपेड में फोल्डेबल बैकरेस्ट, अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी गार्ड्स, एक्सट्रा फुटरेस्ट समेत कई फीचर्स दिए हैं.
01:11 PM IST