₹78,000 में मिल रहा है 1 लाख रुपए की कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज
Komaki LY e-Scooter On Discount: Komaki EV अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने विंटर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY e-Scooter पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Komaki LY e-Scooter On Discount: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांति है. ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख रही है. देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर में OLA, Ather, TVS समेत कई कंपनियां हैं, लेकिन इसके अलावा और भी इमर्जिंग कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आ रही हैं. कंपिटिटिव मार्केट में अपने स्कूटर ज्यादा से ज्यादा स्कूटर बिके, इसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Komaki EV अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने विंटर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY e-Scooter पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अब इस स्कूटर को आप करीब 20000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
Komaki LY e-Scooter पर डिस्काउंट
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर किया है. Komaki LY e Scooter पर कंपनी 18,968 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए ही है. बता दें कि ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने ये विंटर डिस्काउंट ऑफर किया है.
अगर आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो 96,968 एक्सशोरूम कीमत के साथ मिलने वाले इस स्कूटर को आप 78000 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं. हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय के लिए ही इस कीमत पर मिल रहा है.
Komaki LY e-Scooter क्यों खरीदें?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस स्कूटर को खरीदने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसकी कीमत है. 78000 (कुछ समय के लिए) रुपए की कीमत के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको सिंगल चार्ज पर 80-100 किलोमीटर की रेंज मिल रही है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 62V30AH की सिंगल बैटरी मिलती है.
साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसमें नेविगेशन के लिए TFT स्क्रीन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉलिंग फीचर शामिल हैं. स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
11:11 AM IST