Kinetic Green ने लॉन्च कर दी E-Luna, मात्र ₹9.5 में चलेगी 110km! मिलेंगे कई सारे खास फीचर्स
Kinetic Green Launched E-Luna: कंपनी ने अपनी पॉपुलर और लेजेंड बाइक Luna को एक बार फिर लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने इस बाइक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है.
Kinetic Green Launched E-Luna: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने भारतीय ऑटो बाजार में अपना दमदार मोपेड लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर और लेजेंड बाइक Luna को एक बार फिर लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने इस बाइक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है. काइनेटिक ग्रीन ने E-Luna को भारतीय बाजार में उतार दिया है. नई लूना में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा ये बाइक प्रति किलोमीटर मात्र 10 पैसे का खर्च लेती है. कंपनी का कहना है कि अगर इस बाइक को खरीदते हैं तो हर महीने 4721 रुपए पेट्रोल के खर्च के बचा सकते हैं. इस खबर में जानते हैं कि इस मोपेड में क्या कुछ खास फीचर्स मिल रहे हैं और ये पुरानी लूना से कितनी अलग है.
E-Luna की कितनी होगी रेंज
रेंज की बात करें तो ये बाइक सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 50 kmph है और फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है. इस बाइक पर आप 150 किलो तक का सामान लोड कर सकते हैं और इस बाइक का वजन 96 किलो है.
ई-लूना की कीमत और बैटरी पैक
कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है. आपको यहां ग्रीन, ब्लैक, रेड, येलो और ब्लू का ऑप्शन मिल जाता है. ई-लूना 110 किमी प्रति चार्ज का माइलेज देती है और इसके लिए प्रति दिन 9.6 रुपए का खर्च आएगा, जो 26 दिनों के लिए 248 रुपए का होगा. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैटरी पैक पर नजर डालें तो यहां कंपनी ने 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी मिलती है और 1.2 kw की मोटर मिलती है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में ई-लूना में 3 kwh का भी बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 किमी रेंज देगा. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक मोपेड पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. इसे आप कंपनी की वेबसाइट से मात्र 500 रुपए में बुक करा सकते हैं. जल्द ही कंपनी इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी. बता दें कि आप ई-लूना को फ्लिपकार्ट और अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं.
E-Luna में मिलते हैं ये खास फीचर्स
स्टील चेसिस
हाई फोकल हेडलाइट
डिजिटल मीटर
साइड स्टैंड सेंसर
लार्ज कैरिंग स्पेस
साड़ी गार्ड
सेफ्टी लॉक
कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम
बैग हुक
ग्रैब रेल
डिचेबल रियर सीट
टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन
16 इंच के व्हील
फ्रंट लैग गार्ड
USB चार्जिंग प्वाइंट
09:47 AM IST