Kia की आएगी एक और सेडान कार; इन दो देशों में पहले होगा लॉन्च, जानिए भारत में आएगी या नहीं?
Kia Motors K4: बिक्री के हिसाब से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपनी नवीनतम 'के4 कॉम्पैक्ट सेडान' को पेश किया.
Kia Motors K4: दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ अमेरिका में अपना एक और नया प्रोडक्ट पेश करने जा रही है. किआ इस साल अमेरिका में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार को लॉन्च करेगी. बिक्री के हिसाब से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपनी नवीनतम 'के4 कॉम्पैक्ट सेडान' को पेश किया. कंपनी की इस साल उत्तरी अमेरिकी बाजारों में इसे लॉन्च करने की योजना है.
K4 Compact Sedan कार
योनहाप समाचार एजेंसी ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि किआ के4 कॉम्पैक्ट को मैक्सिको में अपने प्लांट में असेंबल करेगी और इसे इस साल की दूसरी छमाही के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को बेचेगी. रिपोर्ट में बताया गया कि 'के4' दो संस्करणों में उपलब्ध होगा.
2 वेरिएंट्स में आएगी कार
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक मॉडल 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन के साथ तो वहीं दूसरा 1.6-लीटर गैसोलीन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगा. प्रवक्ता ने कहा कि मॉडल को कोरिया में आयात नहीं किया जाएगा. कंपनी मेक्सिको में स्थित अपने प्लांट में इस कार को असेंबल करेगी.
किआ ने कहा कि वह 29 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाले मोटर शो के दौरान के4, ईवी6 और ईवी9 ऑल-इलेक्ट्रिक कारों और टेलुराइड एसयूवी सहित दर्जनों मॉडल पेश करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में इस कार के आने की पुष्टि नहीं की है. ये भारत में आएगी या नहीं, इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
भारत में महंगी हुईं कार
वाहन कंपनी किआ इंडिया एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
05:20 PM IST