Kia Carnival Limousine: लोगों से मिला खूब प्यार; प्री-बुकिंग के टूटे सारे रिकॉर्ड, इन फीचर्स से होगी लैस
कंपनी ने 16 सितंबर को ही कार की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) खोल दी थी और अब मात्र 24 घंटे में इस कार की बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी ने 24 घंटे में 1822 यूनिट्स की बुकिंग देखी है, जो इसके पिछले मॉडल की बुकिंग आंकड़ें को भी पार कर गई है.
साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ (Kia India) मार्केट में एक और नई कार लाने को तैयार है. लेकिन कार के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बुकिंग रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कंपनी ने अपनी प्रीमियम और लग्जरी MPV (मल्टी पर्पज यूटिलिटी व्हीकल) Kia Carnival Limousine को बहुत जल्द इंडियन मार्केट में उतारने वाली है. इसके लिए कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग विंडो खोल दी है. कंपनी ने 16 सितंबर को ही कार की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) खोल दी थी और अब मात्र 24 घंटे में इस कार की बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी ने 24 घंटे में 1822 यूनिट्स की बुकिंग देखी है, जो इसके पिछले मॉडल की बुकिंग आंकड़ें को भी पार कर गई है.
तीन साल में बिकी हजारों गाड़ियां
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार के पिछले मॉडल को लोगों की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पिछले 3 साल में कंपनी ने इस कार की 14542 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी ने 16 सितंबर 2024 से इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी.
It's time for you to get your own luxury liner for the roads. Introducing the new Kia Carnival Limousine.
— Kia India (@KiaInd) September 16, 2024
Extravagance. Reborn.
Pre-book now.#Kia #KiaIndia #TheKiaCarnival #Carnival #StayTuned #PreBookNow #MovementThatInspires
अगर इस कार को बुक करना है तो Kia India की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से जाकर कर सकते हैं. हालांकि बुकिंग के लिए कंपनी ने 2 लाख रुपए का टोकन मनी रखा है. बता दें कि ये कार MPV यानी कि मल्टी पर्पज़ यूटिलिटी व्हीकल कैटेगरी में आती है और सामान्य तौर पर 7-8 लोगों के बैठने की कैपिसिटी होती है.
Kia Carnival Limousine के फीचर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
किआ के कार्निवाल लिमोसिन लग्जरी सेगमेंट वाली कार है. ऐसे में कार के फ्रंट और सेकंड रो में लग्जरी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कार की सेकंड रो में भी लग्जरी पावर्ड रिलेक्सेशन वेंटिलेशन सीट्स, लैग सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा कार में वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर और वाइड इलेक्ट्रिकल डुअल सनरूफ का मजा मिलेगा.
एडवांस डिजाइन और टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
बता दें कि इस कार में Bose के 12 प्रीमियम स्पीकर होंगे. इसके अलावा डुअल पैनारॉमिक कर्विंग डिस्प्ले होगी, जो इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और कलस्टर की तरह काम करेगी. ये दोनों ही डिस्प्ले 12.3 इंच की होगी. इसके अलावा कार में ADAS लेवल 2 फीचर मिलेगा, जो सेफ्टी के लिए होगा.
03:13 PM IST