Kawasaki Ninja के दीवानों के लिए कंपनी ने पेश किए 2 नए मॉडल, जानिए भारत में कब तक होंगे लॉन्च
Kawasaki Ninja 500, Z500 Unveiled in India: कंपनी ने EICMA 2023 में Kawasaki Ninja 500 और Kawasaki Ninja Z500 को अनवील कर दिया है. हालांकि कंपनी ने दोनों बाइक के पावरट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
Kawasaki Ninja 500, Z500 Unveiled in India: जापान की मल्टीनेशनल कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी पॉपुलर और सुपरबाइक्स के लिए मशहूर Kawasaki Ninja के 2 और नए मॉडल्स को ग्लोबली अनवील कर दिया है. इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 में जापानी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने अपने 2 और नए मॉडल्स को अनवील किया है. कंपनी ने EICMA 2023 में Kawasaki Ninja 500 और Kawasaki Ninja Z500 को अनवील कर दिया है. हालांकि कंपनी ने दोनों बाइक के पावरट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की थोड़ी जानकारी दी है.
Kawasaki Ninja 500, Z500 की जानकारी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बाइक एक ही लिक्विड कूल्ड पैरेरल ट्विन इंजन के साथ आता है. इन दोनों बाइक के नाम में 500 है, ऐसे में बाइक में 451 सीसी का इंजन मिल सकता है. कंपनी ने बताया है कि Ninja 400 से ज्यादा टॉर्क मिल सकता है.
दोनों बाइक में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर LCD डिस्प्ले मिलता है. जबकि टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है और साथ में USB-C चार्जिंग प्वाइंट मिलता है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों बाइक अगले साल तक भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी का कहना है कि इस बाइक में हाल ही में लॉन्च हुई Eliminator 500 जैसा पैरेरल ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म मिलेगा. ये बाइक 9000 rpm पर 45.4hp की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 42.6Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Kawasaki Ninja 500, Z500 का एक्सटीरियर
कंपनी ने EICMA 2023 में इन दोनों बाइक को पेश किया. इन दोनों बाइक में मिलने वाली मोटर स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि ये दोनों बाइक रिएश्योरिंग हैंडलिंग के साथ आती हैं और सीट हाइट भी अप्रोचेबल है. ये बाइक उन लोगों के लिए भी सुटेबल होगी, जो सीखने वाली प्रोसेस में हैं.
12:49 PM IST