Jeep India ने भारत के लिए लॉन्च किया कंपास का स्पेशल वेरिएंट, पहले से छह लाख रुपए है सस्ता
Jeep India new car: जीप इंडिया ने MY24 कंपास मॉडल का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. ये कंपास के अन्य मॉडल 20 फीसदी यानी छह लाख रुपए सस्ती है. जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं इसके फीचर्स.
Jeep India new car: जीप इंडिया ने भारत के लिए खास MY24 कंपास मॉडल 9 स्पीड ऑटोमेटिक डीजल लॉन्च करने की घोषणा की है. जीप इंडिया के मुताबिक ये कंपास एटी पोर्टफोलियो में भारत की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जीप इंडिया की MY24 कंपास को रंजनगांव प्लांट पुणे में लॉन्च किया जाएगा. जींप कंपास नौ स्पीड एटी डीजल है. इसमें 4x2 कंफ्यूगरेशन है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए लॉन्च और डेवल्प किया गया है.
Jeep India new car: बेहतरीन परफॉर्मेंस, गीयर शिफ्ट और चुस्त ड्राइविंग अनुभव
जीप इंडिया के मुताबिक ये नया वर्जन बेहतरीन परफॉर्मेंस, बिना किसी रुकावट के गीयर शिफ्ट्स, बेहतरीन क्षमता और चुस्त ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा. नए वेरिएंट में कई नए फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पानोरेमिक सनप्रूफ और कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मीडियम रेंज में मिलेगा. जीप कंपास की शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपए है. ऑटोमेटिक रेंज का एक्स शोरूम प्राइज 23.99 लाख रुपए है. कंपास का ये नया वर्जन पहले से 20 फीसदी यानी लगभग छह लाख रुपए सस्ता है.
Jeep India new car: भारत में पांच ट्रिम लेवल
जीप कंपास के भारत में पांच ट्रिम लेवल हैं. ये हैं- स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस है. इनमें से लॉन्गिट्यूड प्लस का पेनोरोमिक सनरूफ है. अब जीप कंपास लिमिटेड का नया ब्लैक शार्क एडिशन है. इसमें सभी ब्लैक इंटीरियर और इग्नाइट रेड हाइलाइट्स है जिसमें अलॉय व्हील्स है. इंटीरियर पूरा ब्लैक है. इसमें 2.0 लीटर का डिजल इंजन है, जिसमें नौ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है 2WD रेड ब्लैक एडिशन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जीप के मुताबिक नए मॉडल में 16.2 किमी प्रति लीटर फ्यूल क्षमता है. एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर की स्प्रिंट केवल 9.8 सेकंड में पूरा कर लेता है. भारत में जीप इंडिया फ्यूरल वर्जन एंट्री लेवल एसयूवी में नहीं बेचता है.
02:47 PM IST