₹1 लाख कीमत और 170 किमी की रेंज; मार्केट में आया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार फीचर्स से लैस
JEET X ZE की सक्सेस के बाद कंपनी ने अब इस स्कूटर का नया वेरिएंट पेश किया है. नए वेरिएंट में आपको 3 kwh का बैटरी पैक मिलेगा. इसे अंडरबोन फ्रेम से तैयार किया गया है.
इंडियन मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi ने इंडियन मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Jeet X ZE का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3 kwh का बैटरी पैक ऑफर कर रही है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है. कंपनी का कहना है कि ये रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में नया स्टैंडर्ड सेट करने को तैयार है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आप महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में स्थापित डीलरशिप से खरीद सकते हैं. JEET X ZE की सक्सेस के बाद कंपनी ने अब इस स्कूटर का नया वेरिएंट पेश किया है. नए वेरिएंट में आपको 3 kwh का बैटरी पैक मिलेगा. इसे अंडरबोन फ्रेम से तैयार किया गया है.
iVOOMi Jeet X ZE में क्या मिलेगा?
कंपनी ने बताया कि इस नए वेरिएंट में ग्राहकों को कटिंग ऐज स्मार्ट स्पीडोमीटर दिया गया है, जो मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ आता है. राइडर्स के लिए काफी सारे फीचर्स मिलेंगे. इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, ट्रिप डाटा, SOC अलर्ट्स समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
iVOOMi Jeet X ZE में तीन राइडिंग मोड्स
ये स्कूटर ईको मोड, राइडर मोड और स्पीड मोड में आता है. ईको मोड में मैक्सिमम स्पीड 170 किमी की रेंज मिलती है. जबकि राइड मोड में 140 किमी और स्पीड मोड में 130 किमी की रेंज मिलती है. मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 63 kmph है. सेफ्टी के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में 5-साल वारंटी दी है.
जुलाई के अंत तक डिलिवरी शुरू
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने बताया कि इस वेरिएंट की डिलिवरी जुलाई के अंत से लेकर अगस्त के मिड तक शुरू हो जाएगी. फेस्टिव सीजन की शुरुआत में इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी, जिसका फायदा कंपनी की सेल्स में आ सकता है. कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है.
01:56 PM IST