Mahindra Scorpio Classic बनेगी सेना के काफिले की शान, 1850 यूनिट्स का किया ऑर्डर
Mahindra Scorpio Classic: Mahindra Scorpio ने ट्वीट कर बताया कि रिलोड होने के लिए तैयार क्योंकि सेना ने स्कॉर्पियो क्लासिक रेंज की 1850 यूनिट्स का अतिरिक्त ऑर्डर दिया है. कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि वो इस ऑर्डर पर काफी गर्व महसूस करते हैं.
भारतीय सेना ने दिया 1850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का ऑर्डर
भारतीय सेना ने दिया 1850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का ऑर्डर
Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना ने महिंद्रा ग्रुप को एक बड़ा ऑर्डर दिया है. भारतीय सेना ने अपने बेड़े में नई गाड़ियों को शामिल करने का ऑर्डर दिया है. भारतीय सेना (Indian Army) के काफिले में अब Mahindra Scorpio Classic शामिल होंगी. सेना ने 1850 यूनिट्स का ऑर्डर महिंद्रा को दिया है. Mahindra Scorpio ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ऑर्डर की जानकारी दी. Mahindra Scorpio ने ट्वीट कर बताया कि रिलोड होने के लिए तैयार क्योंकि सेना ने स्कॉर्पियो क्लासिक रेंज की 1850 यूनिट्स का अतिरिक्त ऑर्डर दिया है. कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि वो इस ऑर्डर पर काफी गर्व महसूस करते हैं. देश की रक्षा के लिए ये SUV बड़ी आइकोनिक और विश्वास के काबिल साबित होगी.
Indian Army के काफिले में पहले से हैं ये कार
ताजा जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के काफिले में मौजूदा समय में Tata Safari, Tata Xenon, Force Gurkha और Maruti Suzuki Gypsy जैसी SUVs हैं. अब Scorpio Classic के काफिले में जुड़ने से भारतीय सेना को काफी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा.
Ready to reload as the Indian Army orders an additional range of 1850 Scorpio Classics.
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) July 12, 2023
We're proud to be able to provide support with this reliable and iconic Indian SUV for our nation's defenders.#MahindraScorpio pic.twitter.com/hyFZ6l4mRO
Mahindra Scorpio Classic में दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 130 हॉर्सपावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये एक 7 सीटर कार है और इसमें सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है. Key Features की बात करें को इस कार में LED Taillamps, 2nd Row AC Vents, बोनट स्कूप, डुअल एयरबैग्स, माइक्रो हाइब्रिड टेक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इस कार के सिर्फ रियर व्हील्स को ही पावर मिलती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें: Maruti Fronx CNG वेरिएंट में मिलेगा 28.51 km/kg का माइलेज, पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपए महंगी
Scorpio Classic का 9 लाख प्रोडक्शन
हाल ही में कंपनी ने एक ऐलान किया था और बताया था कि Scorpio Classic के 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो गया है. कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 Scorpio Classic कार हैं और कार की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए. इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 16.81 लाख रुपए तक जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST