VIDEO: ऐसी दिखती है नई सैंट्रो, मस्त इंटीरियर और लुक के साथ कल बाजार में आएगी नजर
ह्युंदई मोटर सैंट्रो को फिर से भारतीय बाजार में उतार रही है. नए फीचर्स और दमदार लुक लिए नई सैंट्रो 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी.
ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है.
ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है.
ह्युंदई मोटर सैंट्रो को फिर से भारतीय बाजार में उतार रही है. नए फीचर्स और दमदार लुक लिए नई सैंट्रो 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी. इसमें खास बात सीएनजी के दो ऑप्शन हैं. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है. ह्युंदई ने 9 अक्टूबर को इससे पर्दा उठाया था. इसके बाद इसकी कीमत भी लीक हो गई. कंपनी ने इसका वीडियो जारी किया है.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
1.1 लीटर पेट्रोल इंजन से है लैस
नई सेंट्रो 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आ रही है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी. वहीं सीएनजी वैरिएंट में 1.1 लीटर का इंजन है. कंपनी इस कार के सीएनजी वैरिएंट को Santro Magna CNG और Santro Sportz CNG के नाम से लॉन्च कर रही है.
कैसा है इंटीरियर
> डैशबोर्ड ड्यूल-टोन थीम पर आधारित है.
> टॉप वेरियंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम.
> इन्फोटेनमेंट सिस्टम को मिरर लिंक, वॉयस कमांड्स पर बनाया गया है.
> एप्पल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करेगा.
> शॉर्टकट-की.
> स्क्रीन के हर तरफ एसी वेंट्स.
> वार्निंग लाइट बटन.
कितनी है कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सैंट्रो की कीमत 3.87 लाख रुपए से शुरू होकर 5.35 लाख रुपए तक है.
मॉडल |
कीमत |
ह्युंदई सैंट्रो डीलाइट | 3.87 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो एरा | 4.12 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो मैगना | 4.48 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो मैगना AMT | 4.87 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज | 4.78 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज AMT | 5.20 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो एस्टा | 5.29 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो मैगना CNG | 5.00 लाख रुपये |
ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG | 5.35 लाख रुपये |
10:28 AM IST