Hyundai का 'खास' ऑफर, Santro पर मिल रहा है स्पेशल डिस्काउंट, घर बैठे करें बुकिंग
ह्युंदई की 'द ऑल न्यू सैंट्रो' को लॉन्च हुए अभी चंद घंटे हुए और कंपनी ने आपके लिए धमाकेदार ऑफर निकाला है.
ह्युंदई ने 23 अक्टूबर को ही अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार सैंट्रो को लॉन्च किया था.
ह्युंदई ने 23 अक्टूबर को ही अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार सैंट्रो को लॉन्च किया था.
ह्युंदई की 'द ऑल न्यू सैंट्रो' को लॉन्च हुए अभी चंद घंटे हुए और कंपनी ने आपके लिए धमाकेदार ऑफर निकाला है. ह्युंदई ने इस खास ऑफर के लिए HDFC बैंक के साथ एक करार किया है. दरअसल, लॉन्च से पहले ही कार के लिए बंपर रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने ऐलान किया है कि वह खास ऑफर प्राइस पर ग्राहकों को नई सैंट्रो की बुकिंग का मौका देगी. कंपनी ने इसके लिए आकर्षक प्राइस 11,100 रुपए रखा है. लेकिन, यह कार आपको 1000 रुपए सस्ती यानी 10,100 रुपए में मिल सकती है. आइये जानते हैं कैसेे...
ऑनलाइन कार बुकिंग पर कैशबैक ऑफर
नई सेंट्रो की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. कंपनी ने बुकिंग प्राइस 11,100 रुपए रखा है. लेकिन, HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन बुकिंग पर ग्राहकों को 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. मतलब यह कि आकर्षक प्राइस पर 10,100 रुपये का भुगतान करना होगा. शुरुआती 50 हजार ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
कंपनी की वेबसाइट से बुक होगी कार
कंपनी हर महीने 10000 यूनिट की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. एडवांस बुकिंग कराने वालों को एक से डेढ़ महीने तक का इंतजार करना होगा. दरअसल, लॉन्च होने से पहले ही नई सैंट्रो को 23500 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी हैं. इसी को देखते हुए कंपनी ने स्पेशल कैशबैक का ऑफर दिया है. कार की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है. यहां आपको जो मॉडल लेना है, उसे सिलेक्ट करके बाकी डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद अपनी एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करना होगा. आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी.
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
आपको बता दें, ह्युंदई ने 23 अक्टूबर को ही अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार सैंट्रो को लॉन्च किया था. नई सैंट्रो को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. नई सैंट्रो में नाम के अलावा कुछ भी पुराना नहीं है. पहली बार ह्युंदई ने हैचबैक कार सैंट्रो को 24 सितंबर 1988 को लॉन्च किया था. नई सैंट्रो को कंपनी ने पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. नई सैंट्रो की लंबाई और चौड़ाई भी पहले से ज्यादा है. कार में 17.64 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स भी मिलेंगे. नई सैंट्रो में रियर AC वेंट भी दिया गया है
7 आकर्षक कलर में लॉन्च
कार को 7 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है. हैचबैक सेग्मेंट में सैंट्रो पहली ऐसी कार है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि नई सैंट्रो आने के बाद बाजार में तेजी से ह्युंदई का मार्केट बढ़ेगा. ह्युंदई के लाइनअप में बात करें तो नई सैंट्रो इऑन और ग्रांड i10 के बीच जगह बनाएगी. कार की टक्कर मारुति की सेलेरियो, वैगनआर, रिनॉल्ट क्विड, टाटा टियागो और डटसन गो से होगी.
एक नजर में खासियत
- नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
- नई सैंट्रो में ऑटोमैटिक का भी विकल्प
- सैंट्रो में CNG का भी विकल्प मिलेगा
- नई सैंट्रो में नाम के अलावा कुछ भी पुराना नहीं है
- पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है सैंट्रो
- नई सैंट्रो की लंबाई, चौड़ाई पहले से ज्यादा
- 17.64 cm का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट मिलेगा
- एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स मिलेंगे
- नई सैंट्रो में रियर AC वेंट भी दिया गया है
- ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में
- गाड़ी के साथ 3 साल का रोड असिस्टेंट मिलेगा
- कंपनी 3 साल की वारंटी भी दी दे रही है
06:54 PM IST