Hyundai Exter का टीजर जारी, पहाड़ से लेकर कॉस्टल रोड पर बिखरेगी ऑफ-रोड का जलवा, जानिए लॉन्चिंग टाइम
Hyundai Exter Coming Soon in India: कंपनी ने इस SUV के नाम से पर्दा उठा दिया है और इसका नाम Hyundai Exter बताया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी है और कुछ पिक्चर पोस्ट करके कंपनी की अपकमिंग SUV का सरप्राइज बरकरार रखा है.
Hyundai की आ रही नई SUV
Hyundai की आ रही नई SUV
Hyundai Exter Coming Soon in India: कार मैन्यूफैक्चर्र कंपनी ह्यूंदई मोटर इंडिया ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि बहुत जल्द एक और नई एंट्री लेवल एसयूवी (Entry Level SUV) आने वाली है. कंपनी ने इस SUV के नाम से पर्दा उठा दिया है और इसका नाम Hyundai Exter बताया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी है और कुछ पिक्चर पोस्ट करके कंपनी की अपकमिंग SUV का सरप्राइज बरकरार रखा है. इसके अलावा कंपनी ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है और ट्विटर पर अपनी दमदार SUV को लेकर टीजर भी जारी किया है.
कंपनी ने ट्विटर पर किया ये पोस्ट
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है कि सोचो कि चमचमाते सितारों के नीचे लेटे हो, खतरनाक झरने के स्पलैश का मजा ले रहे हो. बाहर का सोचो. Exter सोचो. ऑल न्यू SUV Hyundai Exter जल्द होने वाली है लॉन्च.
Imagine lying under a canopy of twinkling stars. Feel the splash of a wild waterfall. Think outside. Think EXTER. The all-new SUV #HyundaiEXTER is coming soon to take you places.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 14, 2023
Know more: https://t.co/JgP6L0MUai#Hyundai #HyundaiIndia #Thinkoutside #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/wAUTDuXSP0
इस साल जून के बाद हो सकती है लॉन्च
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि कंपनी इस साल में जून के बाद इस नई एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने आगे बताया कि ये नया मॉडल कंपनी की मौजूदा SUVs की लाइन-अप में शामिल होगी. इसमें Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और IONIQ 5 शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताई एंट्री लेवल SUV
कंपनी के बयान के मुताबिक, Hyundai Exter को Hyundai Venue की पोजीशन से नीचे रखा जाएगा, जो कि कंपनी की मौजूदा एंट्री लेवल SUV है. इस नई कार को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा.
ह्यूंदई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai Exter हमारी लाइन-अप का 8वां मॉडल होगी. ये एक SUV बॉडी स्टाइल के साथ आएगी. हमें उम्मीद है कि इस नई SUV से हमारी SUV सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. कंपनी ने कहा कि ये कार Gen Z कस्टमर को टारगेट करेगी और कस्टमर्स को स्मार्ट मोबिलिटी एक्सपीरियंस देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:39 PM IST