Punch को टक्कर देने वाली Hyundai की इस कार ने मचाया बवाल! 30 दिनों में मिली 50 हजार बुकिंग्स
Hyundai Exter Bookings Crossed 50k Data: इस कार में ऐसा क्या खास है कि Hyundai Exter को 50000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. यहां एक बार कार के फीचर्स पर नजर डाल लें.
Hyundai Exter की मिली 50000 बुकिंग्स
Hyundai Exter की मिली 50000 बुकिंग्स
Hyundai Exter Bookings Crossed 50k Data: पिछले महीने (जुलाई) साउथ कोरिया की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदई (Hyundai) ने एक सबसे सस्ती और एंट्री लेवल एसयूवी (SUV) Hyundai Exter को लॉन्च किया था. Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch से किया जाता है. अब ताजा अपडेट ये है कि इस कार को बीते 30 दिन में 50000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने 5 ट्रिम्स के साथ इस कार को लॉन्च किया था. अब इस कार में ऐसा क्या खास है कि Hyundai Exter को 50000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. यहां एक बार कार के फीचर्स पर नजर डाल लें.
Hyundai Exter में मिलते हैं 2 खास फीचर
इस कार में कंपनी ने सबसे खास 2 फीचर दिए हैं. पहला- इलेक्ट्रिक सनरूफ और दूसरा डैशकैम. ये दोनों ही फीचर Tata Punch के पेट्रोल वेरिएंट वाली कार में नहीं मिलते. हालांकि पंच के सीएनजी वर्जन में ये ऑप्शन जरूर मिलता है. हालांकि Hyundai Exter के बेस वेरिएंट में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं मिलती है लेकिन स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग जरूर मिलते हैं.
Hyudnai Exter में मिलता है ये इंजन
Hyundai Exter में ग्राहकों 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी (Petrol-CNG) इंजन का ऑप्शन मिला है. दोनों ही ऑप्शन में ग्राहकों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल रहा है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन वाले ऑप्शन में स्मार्ट ऑटो AMT भी मिल रहा है. कार का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा CNG वेरिएंट 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Hyundai Exter में 26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस कार 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया. कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट्स में 26 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें ESC (Electronic Stability Control), VSM (Vehicle Stability Management) और HAC (Hill Assist Control) जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स, सीटबेल्ट रिमांडर, कीलैस एंट्री, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
इसके अलावा कार में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन,ऑटो हैडलैम्प्स, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई फीचर्स मिले हैं. इसके अलावा सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स भी मिल रहे हैं. एक्सटीरियर में काफी कुछ दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST