Hyundai Exter की बुकिंग शुरू, ₹11000 के टोकन अमाउंट से ऐसे करें बुक, देखें लुक्स और डिजाइन
Hyundai Exter Booking Starts Today: कंपनी ने बताया है कि मात्र 11000 रुपए के टोकन अमाउंट से आप इस कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये एक माइक्रो SUV है और इसका सीधा मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से है.
Hyundai Exter की बुकिंग आज से शुरू
Hyundai Exter की बुकिंग आज से शुरू
Hyundai Exter Booking Starts Today: दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी एंट्री लेवल SUV Exter की बुकिंग को शुरू कर दिया है. Hyundai India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी बुकिंग की डीटेल जारी की हैं. कंपनी ने बताया है कि मात्र 11000 रुपए के टोकन अमाउंट से आप इस कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये एक माइक्रो SUV है और इसका सीधा मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से है. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग में है तो Hyundai की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter की बुकिंग करा सकते हैं. इसे कंपनी की वेबसाइट या फिर शोरूम पर जाकर बुक करा सकते हैं.
Hyundai Exter में इंजन
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि इस कार में 3 पावरट्रेन ऑप्शन्स दिए गए हैं. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर का Bi-fuel Kappa petrol और सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
The Hyundai EXTER aims to provide unique & exciting experiences. An SUV with style, comfort & safety for the explorer in you!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) May 8, 2023
Here we go! To book, click here: https://t.co/JgP6L0MUai or visit a Hyundai showroom.#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiEXTER #Thinkoutside #ILoveHyundai pic.twitter.com/xag0dRCmsf
Hyundai Exter के वेरिएंट्स
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये कार 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत से खुलासा नहीं किया है. बता दें कि ये कार इसी साल जून में या जून महीने के बाद लॉन्च हो सकती है.
Hyundai Exter का डिजाइन
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में स्लीक ग्रिल है. H-आकार के एलई़डी डीआरएल मिलते हैं. बता दें कि ये डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स के तौर पर काम करते हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर पोजिशन किया गया है और इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड एलईडी टेललैम्पस दिए गए हैं. इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: किसमें कितना है दम, किसकी रेंज ज्यादा, यहां जानिए फीचर्स
इसके अलावा कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है, जो पैरामेटिक डिजाइन सी पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स से सजाया गया है. कंपनी इस मॉडल की कीमत को 6 लाख और 10 लाख रुपए के बीच रख सकती है. क्योंकि ये एक एंट्री लेवल SUV है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST