Honda का बड़ा दांव! सेल्फ ड्राइविंग और जेनरेटिव AI से लैस होंगी आने वाली कार, इस शो में दिखाई झलक
Honda Self Driving Cars: जापानी वाहन कंपनी होंडा मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोशीहिरो मिबे ने बुधवार को कहा कि कंपनी सेल्फ ड्राइविंग और जेनरेटिव एआई जैसी नई प्रौद्योगिकियों पर बड़ा दांव लगा रही है.
Honda Self Driving Cars: मौजूदा समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में टेक जगत का काफी बड़ा योगदान है. बड़ी-बड़ी ऑटोमैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपनी कार में जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं. इसमें सबसे बड़ा उदाहरण ADAS फीचर का है. लेकिन अब AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नई टेक्नोलॉजी की तरह उभर रही है और इसी का फायदा उठाने वाली है जापानी कार कंपनी होंडा. जापानी वाहन कंपनी होंडा मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोशीहिरो मिबे ने बुधवार को कहा कि कंपनी सेल्फ ड्राइविंग और जेनरेटिव एआई जैसी नई प्रौद्योगिकियों पर बड़ा दांव लगा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद लोगों को कार चलाने में और ज्यादा सक्षम बनाना है.
Cruise Origin का अनावरण किया
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को भविष्य में समग्र गतिशीलता समाधान प्रदान करते हुए समय तथा स्थान जैसी विभिन्न बाधाओं को पार करने में सक्षम बनाना है. मिबे ने यहां ‘जापान मोबिलिटी शो’ (Japan Mobility Show) में सेल्फ ड्राइविंग वाहन ‘क्रूज ओरिजिन’ का अनावरण किया.
सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर फोकस
जीएम और क्रूज़ के साथ होंडा ने 2026 की शुरुआत में ‘होंडा सीआई-एमईवी’ सेल्फ-ड्राइविंग माइक्रो के साथ जापान में ड्राइवर के बिना चलने वाले वाहन पेश करने की योजना बनाई है. इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार प्रील्यूड कॉन्सेप्ट का भी अनावरण किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट मॉडल के हमारे भविष्य के मॉडल के लिए एक शुरुआती कदम होगा.
जेनेरिक-AI के भविष्य का फ्रेम पेश
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
साथ ही मिबे ने बताया कि होंडा एक जेनेरिक एआई-संचालित अनुभव के जरिए अपनी ‘ड्रीम मोबिलिटी’ भी तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि होंडा में हमने अपने डिजाइनर की रचनात्मकता को प्रदर्शित करने की क्षमता का समर्थन करने के लिए जेनरेटिव एआई (कृत्रिम मेधा) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. मिबे ने कहा कि ‘जापान मोबिलिटी शो’ के जरिए जेनेरिक-एआई के भविष्य की एक तस्वीर पेश की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST