Festive Offers: ये कार कंपनी कस्टमर्स को दे रही है खास ऑफर, फ्री वॉश सर्विस समेत मिलेंगी ये सुविधा
Festive Offers Honda Cars: अगर आपके पास भी होंडा कंपनी की कार है और आप कई तरह की कार सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो कंपनी के इस फेस्टिव कार सर्विस कैंप (Festive Car Service Camp) में जाकर सुविधाओं का जायज़ा ले सकते हैं.
Honda के फेस्टिव ऑफर्स
Honda के फेस्टिव ऑफर्स
Festive Offers Honda Cars: देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में ऑटो कंपनियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रीमियम कार बनाने वाली जापान की कार कंपनी Honda Cars ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में बढ़िया ऑफर्स दिए हैं. कंपनी अपने कस्टमर्स को मुफ्त में कार वॉश की सर्विस समेत कई तरह की सुविधाएं दे रही हैं. अगर आपके पास भी होंडा कंपनी की कार है और आप कई तरह की कार सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो कंपनी के इस फेस्टिव कार सर्विस कैंप (Festive Car Service Camp) में जाकर सुविधाओं का जायज़ा ले सकते हैं. यहां जानें कि कंपनी ने इस कैंप में किस तरह की सुविधाएं दी हैं और आपके लिए कौन-सी फायदेमंद हो सकती है.
16-20 अक्टूबर तक चलेगा कैंप
Honda Cars Ltd ने अपनी 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के लिए एक फेस्टिव कार सर्विस कैंप का आयोजन किया है. इस कैंप में कंपनी कई तरह की खास सर्विसेज़ दे रही हैं. इसमें कंपनी फ्री में कार वॉश की सर्विस दे रही है. इसके अलावा टायर और बैटरी की हेल्थ का फ्री चेकअप दे रही है.
The festive season is here bearing gifts!#TheGreatHondaFest presents Festive Car Service Camp. Avail special, limited-time offers and benefits on your Honda Car services.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) October 16, 2023
Book your appointment today!
T&C Apply#HondaServiceCamp #ServiceCamp #FestiveOffers #FestiveSeason pic.twitter.com/xb7SFrBFxQ
व्हीकल पार्ट्स और सर्विस चार्ज पर डिस्काउंट
फ्री कार सर्विस के अलावा कंपनी कई व्हीकल पार्ट्स और लेबर और सर्विस चार्ज पर फेस्टिव डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा वैल्यू एडेड सर्विस के लिए कस्टमर को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा कार के लिए पेंट सर्विस और टायर खरीदारी पर भी आपको दमदार ऑफर मिल रहे हैं.
मिल रहे ये भी फेस्टिव ऑफर
- एक्सेसरीज़, पार्ट्स और कार रिपेयर पर डिस्काउंट
- Honda सेंसिंग ADAS टेक्नोलॉजी की टेस्ट ड्राइव
- पुरानी कार का फ्री मूल्यांकन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 AM IST