फेस्टिव सीजन में घर लाएं Honda Amaze Elite Edition; ₹5000 से करें बुकिंग, मिलेंगे ये खास फीचर्स
Honda Amaze Elite Edition: अपनी दमदार और पॉपुलर Honda Amaze का एलिट एडिशन पेश किया है. इस नए एडिशन वेरिएंट में ग्राहकों को Elite Badge मिलेगा, साथ ही इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव मिलने वाले हैं.
Honda Amaze Elite Edition: देश में नवरात्रि का माहौल है. नवरात्रि के पहले दिन से ही फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है. इस फेस्टिव सीजन को भुनाने ऑटो कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स और डिस्काउंट की सुविधा दे रही हैं. इसी सिलसिले में जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Honda Cars India ने अपने कस्टमर और फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए अपनी दमदार और पॉपुलर Honda Amaze का एलिट एडिशन पेश किया है. इस नए एडिशन वेरिएंट में ग्राहकों को Elite Badge मिलेगा, साथ ही इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव मिलने वाले हैं. अगर फेस्टिव सीजन में आपको कोई एलिट फील देने वाली कार खरीदनी है तो इस कार को अपने गैराज में शामिल कर सकते हैं. यहां जानिए कि इस नए वेरिएंट में कंपनी क्या नए मुख्य फीचर्स दे रही है.
Honda Amaze Elite Edition में मिलेगा ये खास
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, होंडा अमेज़ एलिट एडिशन में काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इस कार में ग्राहकों को Elite Edition Badge, Elite Edition Step Illumination, Front Fender Garnish, LED के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट में आर्म रेस्ट, एलिट एडिशन सीट कवर, टायर इन्फ्लेटर और एंटी-फॉग फिल्म भी मिलता है.
Add an elite touch to your festive celebrations this year.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) October 16, 2023
Book the Amaze Elite Edition from the comfort of your home.
Experience Honda From Home, Visit: https://t.co/Om19VT6HQu#HondaFromHome #AmazeEliteEdition #HondaAmaze #SpecialEdition #TheGreatHondaFest pic.twitter.com/8JRTYsGXWa
5000 रुपए में बुक कराएं
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार को फेस्टिव सीजन में घर लाने के लिए इसकी अभी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, मात्र 5000 रुपए के टोकन मनी को जमाकर इस कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस कार में कस्टमर्स को काफी कंफर्ट महसूस होगा.
Honda Amaze Elite Edition की कीमत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फेस्टिव सीजन में पेश की गई इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.03 लाख रुपए है. इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है और ये कार 18.6 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देने का दावा करती है. इस कार में 5 मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST