Car-Bike वालों के लिए जरूरी खबर, Noida में रहते हैं तो जरूर कर लें यह काम
HSRP Deadline: Noida में रहते हैं और अब तक आपने अपनी कार या टू-व्हीलर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है तो आज ही लगवा न पाएं तो बुकिंग जरूर करा लें.
15 अप्रैल यानि आज के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालान कटेगा. (Reuters)
15 अप्रैल यानि आज के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालान कटेगा. (Reuters)
HSRP Deadline: Noida में रहते हैं और अब तक आपने अपनी कार या टू-व्हीलर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है तो आज ही लगवा न पाएं तो बुकिंग जरूर करा लें. क्योंकि 15 अप्रैल यानि आज के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालान कटेगा.
नोएडा में कटेगा बिना HSRP वालों का चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले में अबतक के आंकड़ों के मुताबिक 50 परसेंट गाड़ियों में भी HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है. जिले में करीब 7.5 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं और करीब 2.5 लाख वाहन दूसरे जिलों में रजिस्टर्ड होने के बाद यहां चल रहे हैं. मतलब करीब 10 लाख गाड़ियां यहां चलती है. गौतमबुद्ध नगर जिले में वाहन मालिक HSRP को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल के बाद बिना HSRP वाले वाहनों के लिए 5500 रुपये चालान की घोषणा की है.
पर्ची साथ रखेंगे तो नहीं कटेगा चालान
दरअसल, HSRP के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. जिले में तमाम लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग करा रखी हैं और उन्हें दो से तीन महीने की वेटिंग मिली हुई है. जिन लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग कर रखी है वे वाहन चलाते समय अपनी पर्ची अपने साथ रखें. पर्ची दिखाने पर वह चालान से बच सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है HSRP
Zee News की खबर के मुताबिक एचएसआरपी एक होलोग्राम स्टीकर है, जिसमें वाहन के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं और इसे वाहन की नंबर प्लेट पर चिपकाया जाता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को वाहन की सुरक्षा और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. इसे विशेष प्रकार से वाहन में फिट किया जाता है. एक बार नंबर प्लेट लग जाने के बाद इसे आसानी से निकाला नहीं जा सकता है.
PIN होता है प्लेट में
प्रेशर मशीन से लिखे जाने वाले HSRP पर एक PIN होता है जो गाड़ी से जोड़ता है. यह PIN एक बार गाड़ी में नंबर प्लेट को पकड़ लेगा तो दोनों तरफ से लॉक हो जाएगा. हल्के नीले रंग का स्टिकर पेट्रोल और CNG वाहनों के लिए तय है. वहीं डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए नारंगी रंग का स्टिकर अनिवार्य है. 2 अक्टूबर 2018 से रंगीन स्टिकर सभी नए वाहनों में लगाया जा रहा है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:43 AM IST