Price Hike: झटका! हीरो मोटोकॉर्प 3 अक्टूबर से मोटरसाइकिल, स्कूटर के दाम बढ़ाएगी
Hero Motocorp Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 3 अक्टूबर से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी करेगी.
(File Image)
(File Image)
Hero Motocorp Price Hike: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 3 अक्टूबर से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 3 अक्टूबर, 2023 से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों (एक्स-शोरूम) में मामूली बदलाव करेगी.
बयान के अनुसार, प्राइस हाईक लगभग एक फीसदी होगी. कीमत में बढ़ोतरी चुनिंदा मॉडलों और बाजारों के अनुसार अलग-अलग होगी. कंपनी ने कहा कि कीमतों में बदलाव उत्पाद प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिति, महंगाई, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की हमारी नियमित समीक्षा का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
6 महीने में 30 फीसदी तक रिटर्न
ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp Share Price) के शेयर ने निवेशकों तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस साल अब तक शेयर 13 फीसदी उछला है. वहीं, एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी रहा.
11:08 PM IST