Hero की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एंट्री; अनवील कर दी Mavrick 440, अगले महीने से बुकिंग शुरू
Hero Mavrick 440 Unveiled in India: कंपनी ने इस बाइक की झलक दिखाई है और फीचर्स की जानकारी दे दी है. कंपनी ने Harley Davidson के साथ मिलकर इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया है.
Hero Mavrick 440 Unveiled in India: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एंट्री मार ली है. Hero ने 440 सीसी सेगमेंट में नई बाइक उतार दी है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक को अभी लॉन्च नहीं किया है. कंपनी ने इस बाइक की झलक दिखाई है और फीचर्स की जानकारी दे दी है. कंपनी ने Harley Davidson के साथ मिलकर इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इस बाइक की बुकिंग अगले महीने यानी कि फरवरी से शुरू हो जाएगी और कंपनी ने जानकारी दी है कि अप्रैल से इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
Hero Mavrick 440 से उठा पर्दा
कंपनी ने आज Hero World पर दो नई बाइक को लॉन्च किया. इसमें एक Hero Xtream 125R को लॉन्च किया था. कंपनी ने 95000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने Hero Mavrick 440 को लॉन्च किया, हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. फरवरी महीने से इस बाइक की बुकिंग शुरू कर देगी और अप्रैल से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
कैसा है Hero Mavrick 440 का डिजाइन
कंपनी ने बाइक को काफी मस्कूलिन डिजाइन दिया गया है. फ्यूल टैंक ज्यादा दिया है. इसके अलावा लॉन्ग सीट है, स्प्लिट नहीं है. हेडलैम्प्स की बात करें तो H-Shaped LED DRLs मिलते हैं. ये बाइक 5 कलर वेरिएंट्स में आएगी और 3 वेरिएंट में कंपनी ने इसे पेश किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में डुअल शॉकर्स, डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है.
Hero Mavrick 440 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. इस बाइक को X440 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है.
Hero Xtream 125R लॉन्च
कंपनी ने Hero Xtream 125R को लॉन्च किया है. कंपनी ने 125 सीसी की रेंज में एक और बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज Hero World 2024 के लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95000 रुपए है. इस बाइक में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये 8250 rpm पर 11.39 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं.
04:59 PM IST